AMIT LEKH

Post: तरैया में गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा की तैयारियां तेज

तरैया में गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा की तैयारियां तेज

छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :

डीआईजी, डीएम व एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण 

के. के. सिंह सेंगर

– अमिट लेख
छपरा/तरैया (सारण)। तरैया प्रखंड के रामपुर महेश (मंझोपुर) खेल मैदान में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की प्रस्तावित जनसभा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं।

फोटो : के. के. सिंह सेंगर

सभा स्थल पर सुरक्षा और व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए गुरुवार को सारण रेंज के डीआईजी नीलेश कुमार, जिलाधिकारी अमन समीर और वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मंच निर्माण, हेलिपैड, बेरिकेडिंग, पार्किंग एरिया और भीड़ नियंत्रण की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने मौजूद कनीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने का आदेश दिया।कार्यक्रम को लेकर विभागीय पदाधिकारियों की टीम पूरी तत्परता से जुटी हुई है। मंच निर्माण, हेलिपैड की मरम्मत और सुरक्षा संबंधी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बताया गया है कि गृहमंत्री अमित शाह भाजपा प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक जनक सिंह के नामांकन में शामिल होंगे, जिसके बाद वे रामपुर महेश (मंझोपुर) खेल मैदान में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।इस मौके पर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और विधायक जनक सिंह ने भी कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मढ़ौरा डीएसपी-1 नरेश पासवान, तरैया थानाध्यक्ष धीरज कुमार, बीडीओ विभु विवेक, सीओ पंकज कुमार सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Recent Post