AMIT LEKH

Post: निर्वाचन व्यय शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु नियंत्रण कक्ष व कॉल सेंटर हरकत में आया

निर्वाचन व्यय शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु नियंत्रण कक्ष व कॉल सेंटर हरकत में आया

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा : 

दूरभाष संख्या 06254-246613, 246614, 246615 एवं 246616 पर निर्वाचन व्यय से जुड़े प्रलोभन, अनियमितता या भ्रष्ट आचरण की जानकारी दिया जा सकता है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से व्यय लेखा कोषांग, पश्चिम चम्पारण, बेतिया के अंतर्गत शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर की स्थापना की गई है। नोडल पदाधिकारी, व्यय लेखा कोषांग द्वारा बताया गया है कि यह नियंत्रण कक्ष जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया धर्मेन्द्र कुमार के निर्देशन में दिनांक 14 अक्टूबर 2025 से कार्यरत है। इस नियंत्रण कक्ष का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन व्यय से संबंधित शिकायतों का त्वरित निस्तारण करना है। आम जनता से अपील की गई है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार के निर्वाचन व्यय से जुड़े प्रलोभन, अनियमितता या भ्रष्ट आचरण की जानकारी हो, तो वे तुरंत नियंत्रण कक्ष को सूचित करें। शिकायतों की प्राप्ति एवं शीघ्र कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन द्वारा चार हंटिंग लाइनों की व्यवस्था की गई है, जिसका संख्या दूरभाष संख्या 06254-246613, 246614, 246615 एवं 246616 है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक शिकायत की निगरानी कर आवश्यकतानुसार संबंधित प्राधिकारी को अग्रसारित किया जाएगा। यह कदम निर्वाचन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, स्वच्छ एवं निष्पक्ष बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Leave a Reply

Recent Post