



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
वाहन चेकिंग व्यवस्था का लिया जायजा, लॉगबुक और CCTV की जांच
पोस्ट पर लगा CCTV कैमरा नहीं चल रहा था जिसे तुरंत सुधार कराने हेतु निर्देश दिया गया
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या-07 चनपटिया अंतर्गत देर रात करीब 12:30 बजे से विभिन्न SST पोस्ट का दौरा किया गया। जिस क्रम में चुहड़ी पोस्ट पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट पुलिस फोर्स के साथ उपस्थित पाए गए, जिनसे जाँच किये गए वाहनों के बारे में जानकारी लिया गया एवं लॉगबुक की जाँच की गई।

इसी क्रम में सिकरहना नदी पुल के पास SST पॉइंट पर उपस्थित मजिस्ट्रेट से स्थिति का जायजा लिया गया एवं लॉगबुक की जांच की गई जिसमें लॉगबुक संधारण में कमी पाई गई, जिसे तुरंत सुधार करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। वही घोघा चौक के पास बने पोस्ट पर उप विकास आयुक्त की उपस्थिति में कई वाहनों की गहन चेकिंग हुई एवं स्थिति का जायजा लिया गया। पोस्ट पर लगा CCTV कैमरा नहीं चल रहा था जिसे तुरंत सुधार कराने हेतु निर्देश दिया गया।

उपस्थित मजिस्ट्रेट द्वारा पोस्ट पर महिला पुलिस बल की तैनाती करने की मांग की गई ताकि महिलाओं के पर्स आदि सामानों की जाँच करने में दिक्कत न हो। उप विकास आयुक्त द्वारा भ्रमण के क्रम में नए पोस्ट को चिन्हित किया गया जिसमें कैथवलिया लौरिया रोड, लौरिया मझौलिया रोड आदि स्थलों पर भी गश्त कर वाहनों की जाँच करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं नगर कार्यपालक पदाधिकारी चनपटिया उपस्थित रहे।