



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
प्राप्त सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन कर घटना के सत्यापन के क्रम में सागर पोखरा पहुँचकर तीनों व्यक्तियों को नशे की अवस्था में पकड़ा गया
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बेतिया पुलिस ने तीन पुलिस कर्मियों को शराब के नशे में धमका कर रंगदारी वसूल किए जाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने बताया कि
18 अक्टूबर 25 को समय मध्य रात्रि में गुप्त सूचना मिली कि तीन व्यक्तियों के द्वारा शराब के नशे में घुम-घुम कर धमकी दी जा रही हैं। प्राप्त सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन कर घटना के सत्यापन के क्रम में सागर पोखरा पहुँचकर तीनों व्यक्तियों को नशे की अवस्था में पकड़ा गया, जिसकी पहचान नगर थाना में प्रतिनियुक्त पैंथर सिपाहीं के रूप में किया गया। तत्पश्चात नगर थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर विधिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
गिरफ्तारी :-
01. सि0-541/बब्लू कुमार, उम्र करीब 30 वर्ष, पिता रामाशीष यादव सा०-मसुंदा थाना-वारसलीगंज जिला नवादा ।
02. सि० 986/सिपिन कुमार यादव उम्र करीब 31 वर्ष पिता स्व० गोपाल यादव सा०-डौडा थाना+जिला बांका ।
03. सि0 1013/सुर्यकांत निराला उम्र करीब 27 वर्ष पिता अनिल शर्मा सा०-विशुनपुर थाना वजीरगंज जिला गया।