AMIT LEKH

Post: देशी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

देशी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

अशोक मिश्र, पे० जनक मिश्र, के घर के आगे बने किराना दुकान पर पर विधिवत् छापामारी कर दुकान में बने हुए लकडी के काउंटर के नीचे वाले हिस्से में छुपाकर रखा हुआ एक देशी कट्टा, जिसमें लकडी का बट लगा बरामद हुआ

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। सिरसिया पुलिस ने एक युवक को देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार 17 अक्टूबर 25 को समय करीब 19:10 बजे संध्या में विधान सभा चुनाव के मद्देनजर आसूचना संकलन, वाहन चेकिंग, नाकाबंदी, शराब कारोबारियों एवं मादक पदार्थों के विरूद्ध छापामारी के क्रम में सूचना मिली कि अशोक मिश्र, पे० जनक मिश्र, सा०-बाबू टोला गरभुओं गाँव जानी वाली पी०सी०सी० सडक के सटे अपने घर के आगे बने किराना दुकान में छोटा हथियार छुपाकर रखे हुए हैं। प्राप्त सूचना से तत्काल वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुये, वरीय पदाधिकारी से प्राप्त आदेश निर्देश के आलोक में छापामारी टीम का गठन कर घटना के सबंध में अग्रतर कारवाई करते हुए समय 19.30 बजे सूचना वाले स्थान पर अशोक मिश्र, पे० जनक मिश्र, के घर के आगे बने किराना दुकान पर पर विधिवत् छापामारी कर दुकान में बने हुए लकडी के काउंटर के नीचे वाले हिस्से में छुपाकर रखा हुआ एक देशी कट्टा, जिसमें लकडी का बट लगा बरामद हुआ। तथा दुकान से निकल कर भागने के क्रम में एक अभियुक्त को पकडा गया है।

गिरफ्तारी :-

01- अशोक मिश्र पे० जनक मिश्र सा०- बाबू टोला गरभुआ, थाना-सिरिसियों, जिला-पं० चंपारण

बरामदगी :-

एक देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस

Leave a Reply

Recent Post