AMIT LEKH

Post: तेरह चार छोटी गंडक नहर घाट पर लक्ष्मी मूर्तियों का हुआ विसर्जन

तेरह चार छोटी गंडक नहर घाट पर लक्ष्मी मूर्तियों का हुआ विसर्जन

महराजगंज से हमारे जिला ब्यूरो की रिपोर्ट :

श्रद्धालुओं ने नम आंखों से दी विदाई पुलिस बल रही तैनात

सुबह से ही घाट पर भक्तों का ताता लगा रहा जहां ढोल नगाड़ों और भक्ति गीतों के साथ जय मां लक्ष्मी के जयकारा गूंज रहे थे

न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज 

तैयब अली चिश्ती

–  अमिट लेख
महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। दीपावली पर्व के समापन के बाद बुधवार को ग्राम पंचायत बहुआर खुर्द के तेरह चार पुल छोटी गंडक नहर घाट पर मां लक्ष्मी की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने नम आंखों से और भावभीनी हृदय से मां को विदाई दी। सुबह से ही घाट पर भक्तों का ताता लगा रहा जहां ढोल नगाड़ों और भक्ति गीतों के साथ जय मां लक्ष्मी के जयकारा गूंज रहे थे। विसर्जन से पहले श्रद्धालुओं ने मां लक्ष्मी से परिवार की सुख समृद्धि और गांव की उन्नति की कामना की।

फोटो : चिश्ती

नदी किनारे मौजूद महिलाओं ने आरती उतार कर मां को विदाई किया जिससे कई भक्तों की आंखें नम हो गई बच्चों ने भी इस धार्मिक अवसर में उत्साह पूर्वक भाग लिया और इन क्षणों को अपने कैमरों में कैद किया।

छाया : अमिट लेख 

सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए तेरह चार पुल नहर घाट पर पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई थी। थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा एवं बहुआर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक भूपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लगातार गस्त कर श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाए रखा। विसर्जन के साथ दीपोत्सव का यह पर्व संपन्न हो गया लेकिन मां लक्ष्मी के जयकारों की गूंज देर तक वातावरण में सुनाई दे रही थी।

 

Leave a Reply

Recent Post