AMIT LEKH

Post: सड़क हादसे में मां बेटे की मौत से गांव में पसरा मातम:

सड़क हादसे में मां बेटे की मौत से गांव में पसरा मातम:

भिटौली थाना क्षेत्र के महादेवा निवासी बाइक चालक सुमित चौरसिया अपने रिश्तेदार प्रियंका चौरसिया पत्नी सत्यव्रत चौरसिया उम्र 30 वर्ष शिवांश पुत्र सत्यव्रत चौरसिया उम्र लगभग 7 वर्ष को, अपने पल्सर मोटरसाइकिल यूपी 53 डीटी 5425 से लेकर फरेंदा की तरफ आ रहे थे, कि पीछे से ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दिया

✍️ सैफ आलम, मण्डल ब्यूरो

– अमिट लेख

महाराजगंज, (दुर्घटना)। फरेंदा-महाराजगंज मार्ग पर त्रिमुहानी के पास एक दिल दहलाने वाली हादसे में, बाइक सवार मां और 7 वर्षीय बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में बाइक चला रहा, युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया है। यह हादसा बीते सोमवार दोपहर बाद लगभग 3:00 बजे हुआ। फरेंदा महाराजगंज मार्ग पर बाइक सवार को एक ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार माँ और 7 वर्षीय पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, बाइक चालक बुरी तरह घायल हो गया। भिटौली थाना क्षेत्र के महादेवा निवासी बाइक चालक सुमित चौरसिया अपने रिश्तेदार प्रियंका चौरसिया पत्नी सत्यव्रत चौरसिया उम्र 30 वर्ष शिवांश पुत्र सत्यव्रत चौरसिया उम्र लगभग 7 वर्ष को, अपने पल्सर मोटरसाइकिल यूपी 53 डीटी 5425 से लेकर फरेंदा की तरफ आ रहे थे। अभी वह त्रिमुहानी के पास पहुंचे ही थे, कि पीछे से ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे प्रियंका चौरसिया उम्र 30 वर्ष व इनका पुत्र शिवांश लगभग 7 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और बाइक चालक सुमित बुरी तरह घायल हो गया। घटना की सूचना पर फरेंदा पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल सुमित को जिला अस्पताल पहुंचाया। साथ हीं, मृतक मां बेटे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने बताया की मृतक के शवों को शव गृह भेज दिया गया है तथा ट्रेलर को ज़ब्त कर विधि सम्मत अग्रेतर कररवाई की जा रही है।

Comments are closed.

Recent Post