



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
16 अपराधकर्मी हुए थाना बदर
इसके अनुपालन के अनुश्रवण का निदेश पुलिस अधीक्षक, पश्चिम चम्पारण, बेतिया/बगहा को दिया गया है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। आगामी विधान सभा आम चुनाव एवं विभिन्न पर्व त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया, धर्मेन्द्र कुमार द्वारा अपराधकर्मियों के विरूद्ध बिहार अपराध अधिनियम-2024 की धारा-03 (3) के तहत थाना बदर/जिला बदर करने संबंधी आदेश पारित किया गया है। इन अपराधकर्मियों के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता, आर्म्स एक्ट, आई०टी० एक्ट, मद्यनिषेध उत्पाद अधिनियम सहित अन्य अधिनियमों के तहत कई मामलें दर्ज है, जिसमें ये सभी जमानत पर बाहर हैं।पुलिस अधीक्षक से इन अपराधकर्मियों को थाना बदर/जिला बदर करने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ था, जिसकी सुनवाई की गयी, किन्तु ये अपराधकर्मी अपना बचाव करने में असफल रहे। तदालोक में इन्हें 30.11.2025 तक के लिए जिला बदर/थाना बदर किया गया है। इस दौरान इन्हें सम्बद्ध थाने में जाकर अपनी हाजिरी दर्ज करानी होगी, ताकि जिले में शांतिपूर्ण माहौल में स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया जा सके। इसके अनुपालन के अनुश्रवण का निदेश पुलिस अधीक्षक, पश्चिम चम्पारण, बेतिया/बगहा को दिया गया है। जिला बदर/थाना बदर हुए अपराधकर्मियों की सूची इस प्रकार है : –
(1) अभिषेक राय, पिता-स्व० अशोक राय, सा०-सिसवा भूमिहार, थाना-नवलपुर को जहानाबाद के सदर थाना।
(2) अशोक कुमार सोनी उर्फ भवानी सिंह, पिता-पासपत प्रसाद, सा० आई०टी०आई०, थाना मुफस्सिल, बेतिया को लखीसराय के सदर थाना।
(3) सोनू चौधरी, पिता-सुरेश चौधरी, सा०-पोखरिया राय, थाना-चनपटिया को औरंगाबाद सदर थाना।
(4) सावन सिंह, पिता-अजय कुमार सिंह, सा०-सैम्भुआपुर, थाना-चनपटिया को किशनगंज सदर थाना।
(5) ओमप्रकाश यादव, पिता-मलख यादव, सा०-ढढवा भवानीपुर, थाना-नवलपुर को कटिहार सदर थाना।
(6) राजाबाबु उर्फ सन्नी सिंह, पिता-श्यामबाबु राय, सा०-बैठनिया, थाना-मझौलिया को अरवल सदर थाना।
(7) पंकज चौधरी, पिता-सुरेश चौधरी, सा०-पोखरिया राय, थाना-चनपटिया को अररिया सदर थाना।
(8) शेषनाथ बीन, पिता-झक्कड़ बीन, सा० रामपुर, थाना-लौकरिया को अररिया सदर थाना।
(9) चनर साह, पिता-रघुनाथ साह, सा०-गरभुआ लाला टोला, थाना-सिरिसिया को सिकटा थाना।
(10) शेख साबिर, पिता-शेख हबीब, सा०-पोखरिया राय, थाना-चनपटिया को गौनाहा थाना।
(11) मुकेश यादव, पिता-विनोद यादव, सा० खर्ग पोखरिया, वार्ड नं.- 08, थाना-चनपटिया को सहोदरा थाना।
(12) कासिब राणा, पिता-जीमल अहमद, सा०- रतनमाला, थाना-बगहा को गोबर्धना थाना।
(13) अनवर मियां, पिता-भोज मियां, सा०-कैथवलिया, थाना-चनपटिया को इनरवा थाना।
(14) तबरेज आलम, पिता-मुर्तुजा आलम, सा०-बरवाचाप, थाना-चनपटिया को भंगहा थाना।
(15) संदीप चौधरी, पिता-उदयभान चौधरी, सा०-पिरहिया, थाना-नवलपुर को शिकारपुर थाना।
(16) अशोक राम, पिता-स्व० रामदत राम, सा०-सेमरी मन, थाना-नवलपुर को सहोदरा थाना।
(17) विजय प्रसाद उर्फ विजय कुशवाहा, पिता नारायण प्रसाद, सा०-हिरापाकड़, थाना-मनुआपुल को इनरवा थाना।
(18) शेख इकबाल उर्फ राजा, पिता-फजलेहक उर्फ लाल, सा०-कर्णपट्टी, थाना चनपटिया से कंगली थाना।
(19) गुडड्डु अंसारी, पिता-तुलिया मियां, सा०-कैथवलिया, थाना-चनपटिया से मैनाटांड़ थाना।
(20) मेहित पटेल, पिता-अशर्फी पटेल, सा०-लगुनाहा कोठी, थाना-चनपटिया को भंगहा थाना।
(21) रवि पटेल, पिता-धुरधर पटेल, सा०-लगुनाहा कोठी, थाना-चनपटिया से मैनाटांड़ थाना।
(22) दीपक कुमार जयसवाल, पिता-स्व० अनील जयसवाल, सा०-चनपटिया गांधीनगर, थाना-चनपटिया से कंगली थाना।
(23) जाकिर मियां, पिता अस्तुल्लाह मियां, सा०-बनकट पुरैना, थाना-चनपटिया को पुरूषोतमपुर थाना।
(24) नंदलाल यादव, पिता-भिखम यादव, सा०-कौलपुर वृता, थाना-नवलपुर को गोपालपुर थाना बदर किया गया है।