



मठिया चौक पर हुये गैंगवार में घटनास्थल से मैगज़ीन व कारतूस बरामद
घायलों की अपराधिक पृष्ठभूमि बताई जा रही है। वहीं घायल राहुल उर्फ विराट एवं देवा की पहचान हुई है
✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (अपराध)। छतौनी थाना क्षेत्र के मठिया चौक पर बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए 5 लोगों को गोली मार दिया था। यह घटना बीते दिवस सोमवार की है। जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि चार लोगों का इलाज मोतिहारी निजी नर्सिंग होम में कराया जा रहा है। प्राप्त सूचना के अनुसार तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिनका इलाज रहमानिया नर्सिंग होम में कराया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना पूर्व वार्ड पार्षद श्यामल के घर के सामने सैलून के पास की है। जहां कुछ लड़के बातचीत कर रहे थे। तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने अचानक फायरिंग झोंक दिया था। जिसमें एक सब्जी वाले लालबाबू का पुत्र समेत पांच लोगों को गोली लग गई। घायलों की अपराधिक पृष्ठभूमि बताई जा रही है। वहीं घायल राहुल उर्फ विराट एवं देवा की पहचान हुई है। घायलों में कुछ लोग जेल से बेल पर बाहर आए हुए है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पल्सर पर सवार अपराधियों में ड्राइवर सीट पर 6 शार्ट दागने वाला लाल टोपी पहना व्यक्ति बैठा हुआ था। लालबाबू के पुत्र के बारे में बताया जाता है कि हाल ही में बेबी देवी के घर में उसने घुसकर मारपीट की थी। पुलिस ने आशंका जाहिर किया है कि गैंगवार हुआ है और मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।