AMIT LEKH

Post: चनपटिया में एसएसटी की कार्रवाई, 80 हजार रुपये जब्त

चनपटिया में एसएसटी की कार्रवाई, 80 हजार रुपये जब्त

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

टीम द्वारा बरामद राशि को जब्त करते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहनसिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के मद्देनज़र जिले में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा लगातार विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है।

फोटो : मोहन सिंह

इसी क्रम में चनपटिया सेंटर स्थित एसएसटी टीम द्वारा वाहन जांच के दौरान रेयाजुल मियां के पास से रु. 80,000 (अस्सी हजार रुपये) बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान रुपये के संबंध में संतोषजनक दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं किए जा सके। टीम द्वारा बरामद राशि को जब्त करते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Recent Post