AMIT LEKH

Post: सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल से 10 करोड रुपए रंगदारी की मांग, नहीं देने पर बेटे को जान से मार देने की धमकी

सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल से 10 करोड रुपए रंगदारी की मांग, नहीं देने पर बेटे को जान से मार देने की धमकी

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

सांसद द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि 23 एवं 24 अक्टूबर को अलग-अलग दो मोबाइल से उनके मोबाइल पर उक्त संबंध में अज्ञात व्यक्ति द्वारा रंगदारी की मांग की गई और धमकी दी गई

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराधियों ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पश्चिम चंपारण के सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल से 10 करोड रुपए रंगदारी की मांग की है। रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने उनके पुत्र को जान से मार देने की धमकी दिया है। इस संबंध में डॉ. संजय जायसवाल बेतिया नगर थाने में एक आवेदन देखकर प्राथमिक की दर्ज कराया है। सांसद द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि 23 एवं 24 अक्टूबर को अलग-अलग दो मोबाइल से उनके मोबाइल पर उक्त संबंध में अज्ञात व्यक्ति द्वारा रंगदारी की मांग की गई और धमकी दी गई। उक्त संबंध में एफ आई आर दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Recent Post