सेमरा से हमारे संवाददाता की रिपोर्ट :
मौके पर सेमरा पुलिस का गश्त दल प्रत्येक घाटों का निरीक्षण ए.एस.आई. संजय कुमार के नेतृत्व में कुशलतापूर्वक किया
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
- कमलेश यादव
– अमिट लेख
सेमरा बाजार, (ए.एल.न्यूज़)। प्रत्येज वर्ष की भांति इस वर्ष भी महुअर चौक स्थित छठ घाट पर आज अस्ताचल सूर्य की पूजा उपसना धूम-धाम से मनाया गया।

ग्राम युवक मंडल की ऒर से सार्वजनिक सहयोग से इस बार माता षष्ठी का पूजन समारोह बड़े हीं उत्साह और धूम-धाम से मनाया गया। हालांकि, इसबार भी इस गांव में तीन अलग-अलग जगहों पर निर्मित घाट पर छठ उत्सव समारोह मनाया जा रहा है।
परन्तु बहते जल में सूर्य उपासना से जुड़े इस व्रत का महुअर चौक स्थित त्रिवेणी उप-वितरणी नहर में पूजा उत्सव का अनोखा नजारा रहा, मौके पर सेमरा पुलिस का गश्त दल प्रत्येक घाटों का निरीक्षण ए.एस.आई. संजय कुमार के नेतृत्व में कुशलतापूर्वक किया।

बताते चलें की आज प्रथम दिवस अस्ताचल सूर्य को सायंकाल 5.15 पर व्रतधारी महिला पुरुष अर्ध्य देकर फिर कोषी पूजन करके प्रातः काल उदायमान सूर्य को अर्ध्य देकर व्रत तोड़ेंगे।
महुअर युवक मंडल के सदस्यों में सर्वश्री अनिल गिरी, हिरामन गिरी, संजय साह, जीतेन्द्र गोंड़, बनारसी गोंड़, दामोदर चौधरी समेत समस्त ग्रामीणों का सहयोग रहा।








