AMIT LEKH

Post: चुहड़ी कब्रिस्तान में फादर ने चढ़ाया मिस्सा बलिदान

चुहड़ी कब्रिस्तान में फादर ने चढ़ाया मिस्सा बलिदान

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

आल सोल्स डे के अवसर पर कब्रिस्तान में मिस्सा बलिदान चढ़ाने के साथ ही फादर ने मृत जनों को अपने सानिध्य में रखने की दुआ परम पिता परमेश्वर से मांगी 

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। ऑल सोल्स डे के अवसर पर चुहड़ी पल्ली के कब्रिस्तान में मिस्सा बलिदान चढ़ाते हुए फादर मोसेस ने कहा पिता परमेश्वर सभी मृतकों को अपने सानिध्य में चिर शांति में रखें।

फोटो : मोहन सिंह

उन्होंने सभी भक्तजनों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबका शरीर नश्वर है। कोई भी अमर नहीं है, एक न एक दिन सभी की मृत्य निश्चित है। हमे सदैव परमेश्वर के बताए रास्ते पर चलना है और जीवन में सभी से प्रेम भाव, समर्पण और भाईचारा बना कर जिन चाहिये। आज इस कब्रिस्तान में हमारे मृतक परिजन चिर शांति में विश्राम कर रहे है। यह हमारा वास्तविक घर है, हमें भी मृत्यु उपरांत इसी मिट्टी में मिल जाना है। वही पल्ली पुरोहित फादर हरमन, फादर येशु राज , फादर मनोज ने सभी मृतकों के लिए प्रार्थना किये और सभी मृतकों के कब्रों पर आशीष का जल छिड़का। सभी ईसाई श्रद्धालुओं ने अपने मृतक रिश्तेदारों के कब्रों पर मोमबत्ती जलाएं और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए।

Leave a Reply

Recent Post