बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
कामरेड रवीन्द्र कुमार रवि ने कहा कि आरएसएस परिवार की सोच, देश के लिए घातक है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
, अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। संविधान बचाओ,लोकतंत्र बचाओ,देश बचाओ अभियान के तहत भाकपा (माले) रेड फ्लैग के राज्य सचिव कॉमरेड रवीन्द्र कुमार रवि ने प्रेस रिलिज जारी कर बिहार के सभी मतदाताओं से अपील किया की 2025 के बिहार विधानसभा के चुनाव में सभी मतदातागण इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान करें। लोकतंत्र को बचाने के लिए ऐसा करना जरूरी हो गया है, चुकी बिहार के चुनाव का असर पूरे देश में होता है। इसलिए यह चुनाव महत्वपूर्ण हो जाता है। संविधान को बचाने के लिए भाजपा और उसके गठबंधन को हराने की जरूरत है। आगे कामरेड रवीन्द्र कुमार रवि ने कहा कि आरएसएस परिवार की सोच, देश के लिए घातक है। उन्होंने यह यह भी कहा कि बिहार की वर्तमान एनडीए की सरकार झूठ और लूट की सरकार है। अब इसे बदलने की जरूरत है। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली इस सरकार का सुशासन से कोई संबंध नहीं है। नीतीश की सरकार केंद्र की नरेंद्र मोदी के इशारे का कठपुतली बन चुकी है। जिससे बिहार के लिए खतरा है। मौके पर हरिशंकर प्रसाद, रामाकान्त चौधरी,राजन कुमार, मुकेश राम उपस्थित थें।








