AMIT LEKH

Post: एकमा : महागठबंधन प्रत्याशी श्रीकांत यादव ने पदयात्रा के साथ किया जनसंपर्क, उमड़ा जनसैलाब 

एकमा : महागठबंधन प्रत्याशी श्रीकांत यादव ने पदयात्रा के साथ किया जनसंपर्क, उमड़ा जनसैलाब 

छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :

जनसंपर्क के बीच लोगों ने उनके नेतृत्व और कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि वे हमेशा जनता के बीच रहकर समस्याओं के समाधान हेतु तत्पर रहते हैं

न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण 

संवाददाता

– अमिट लेख

एकमा, (सारण)। एकमा विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक श्रीकांत यादव ने सोमवार को एकमा बाजार सहित आसपास के कई गांवों में पैदल भ्रमण कर जनसंपर्क अभियान को गति दी।

फोटो : संवाददाता

गाजे-बाजे व उत्साहपूर्ण माहौल में हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगर पंचायत के वार्ड पार्षद, समाजसेवी, कार्यकर्ता व आम नागरिक शामिल रहे। पैदल भ्रमण के दौरान विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों ने पुष्पमाला पहनाकर उनका स्वागत किया। स्थानीय लोगों में उनके प्रति उत्साह व विश्वास साफ दिखा। युवा, महिलाएं व बुजुर्गों ने उन्हें समर्थन व दोबारा जीत के आशीर्वचन प्रदान किए। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों और उनकी सरल छवि के कारण लोग उनसे जुड़ाव महसूस करते हैं।

छाया : अमिट लेख

ग्रामीणों ने विश्वास जताया कि इस बार भी एकमा क्षेत्र से श्रीकांत यादव भारी मतों से विजय प्राप्त करेंगे। इस दौरान समर्थकों द्वारा “श्रीकांत यादव जिंदाबाद” और “जनता का नेता श्रीकांत यादव” जैसे नारों से क्षेत्र गुंजायमान रहा। जनसंपर्क के बीच लोगों ने उनके नेतृत्व और कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि वे हमेशा जनता के बीच रहकर समस्याओं के समाधान हेतु तत्पर रहते हैं। राजद प्रत्याशी श्रीकांत यादव ने जनता के स्नेह व समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए क्षेत्र के विकास व जनहित के कार्यों को आगे भी पूरी निष्ठा से जारी रखने का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रखंड राजद अध्यक्ष वकील यादव, राजद नेता अवधेश यादव, सुभाष यादव, पूर्व प्रत्याशी रणजीत सिंह, जितेंद्र यादव, कन्हैया यादव, अहमद अली, राजेश्वर यादव, पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि हरेराम यादव, कांग्रेस नेता नरेंद्र प्रताप मिश्रा, नोनिया समाज के नेता रवि कुमार महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Recent Post