AMIT LEKH

Post: निर्वाची पदाधिकारियों की देखरेख में सभी विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम एवं वीवीपैट का कमीशनिंग कार्य जारी

निर्वाची पदाधिकारियों की देखरेख में सभी विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम एवं वीवीपैट का कमीशनिंग कार्य जारी

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पारदर्शी प्रक्रिया की जा रही है सुनिश्चित

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के तहत जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में उपयोग की जाने वाली ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का कमीशनिंग कार्य संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों की देखरेख में किया जा रहा है। नोडल पदाधिकारी, अमरेंद्र कुमार ने बताया कि निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची के प्रकाशन एवं ईवीएम के द्वितीय रैंडमाइजेशन के उपरांत मतदान केन्द्रवार बीयू, सीयू एवं वीवीपैट एवं सुरक्षित मशीनों का कमीशनिंग कार्य किया जा रहा है।

कमीशनिंग प्रक्रिया के दौरान बीयू में बैलेट पेपर लगाया जा रहा है, सीयू में उम्मीदवारों की सेटिंग की जा रही है तथा वीवीपैट में सिम्बल लोड किया जा रहा है। इसके पश्चात आयोग के निर्देशानुसार सभी मशीनों को एड्रेस टैग एवं पिंक पेपर सील से सील कर सुरक्षित रखा जा रहा है। सभी मशीनों की कमीशनिंग समाप्त होने के पश्चात 05 प्रतिशत रेंडमली चुने गये बीयू, सीयू एवं वीवीपैट को कनेक्ट कर एक हजार वोट डाले जायेंगे एवं उनके इलेक्ट्रॉनिक रिजल्ट एवं वीवी पैट की पर्चियों की गिनती करके इन्हें सत्यापित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कमीशनिंग के उपरांत सभी ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों को स्ट्रॉंग रूम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल एवं भंडारण मानकों का अनुपालन करते हुए सुरक्षित रखा जाएगा। मतदान दिवस से पूर्व डिस्पर्सल डे के अवसर पर अभ्यर्थियों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराते हुए इन मशीनों को स्ट्रॉंग रूम से निकाला जाएगा एवं उन्हें मतदान केन्द्रों पर रवाना किया जाएगा।

Leave a Reply

Recent Post