AMIT LEKH

Post: यह चुनाव विधायक बनने के लिए नहीं, बल्कि बिहार में जंगल राज को रोकने के लिए है : अमित शाह

यह चुनाव विधायक बनने के लिए नहीं, बल्कि बिहार में जंगल राज को रोकने के लिए है : अमित शाह

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

पाकिस्तान की गोली का जवाब हम बिहार में बने हुए गोले से देंगे

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। एनडीए का बटन ऐसा दबाएं, झटका इटली में लगे। बेतिया में शाह बोले – पाकिस्तान की गोली का जबाब विहार के डिफेन्स कॉरिडोर में बने गोले से देंगे। फर्स्ट फेज के प्रचार के आखिरी दिन अमित शाह ने बेतिया की सभा में कहा, राहुल गाँधी ने 2 महीने पहले घुसपैठिया बचाव यात्रा निकाली थी। मैं उनसे कहता हूँ, कितनी भी कोशिश कर लीजिए हम एक-एक घुसपैठिए को बाहर कर के रहेंगे। जंगलराज वालों को सता में आने से रोकना है। कमल और तीर छाप के निशान पर 11 नवंबर को इतनी जोर से बटन दबाईए की झटका इटली तक लगे। मंगलवार को सिकटा विधानसभा क्षेत्र के मैनाटांड़ में NDA प्रत्याशी समृद्ध वर्मा के समर्थन में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा 11 तारीख को आप तीर छाप पर बटन दबाए ।ये बटन विधायक को जिताने के लिए नहीं है, ब्लकि ये जंगलराज को रोकने के लिए है। मैनाटांड़ के खेल ग्राउन्ड मे NDA प्रत्याशी समृद्ध वर्मा के समर्थन में गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों से तीर छाप में वोट देने की अपील की। और ये भी कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने हमला किया। मोदी जी ने बिहार में कहा था कि इसका जबाब दिया जाएगा। इसके 20 दिन के अंदर ही पाकिस्तान में घुसकर ऑपरेशन सिंदूर किया । पाकिस्तान ने फिर हिम्मत की तो गोली का जवाब तोप के गोले से देंगे । और ये गोले बिहार के डिफेन्स कॉरिडोर मे बनाए जाएंगे। बिहार के कारखाने में बने तोप के गोले से पाकिस्तान को सबक सिखाएँगे। लालू और सोनिया गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि लालू – राबड़ी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। सोनिया गांधी अपने बेटे को प्रधान मंत्री बनाना चाहती है। मैं कहना चाहता हूँ कि न सीएम, न पीएम पद खाली है। बिहार में नीतीश कुमार सीएम है। केंद्र में मोदी है। चंपारण को मिनी चंबल बनाने वालों का सूपड़ा साफ करना है। बेतिया के मैनाटांड़ में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, पिछले चुनाव में आपने यहा की 9 मे से 8 सीट दी थी। मगर मैं आपसे हाथ जोड़कर विनती करता हूँ कि इस बार 9 की 9 सीट NDA के खाते में डाल दो। जंगल राज लाने वाले, हमारे चंपारण को मिनी चंबल के नाम से प्रसिद्ध करने वाले लालू और राहुल की पार्टियों का सूपड़ा साफ कर देना है। चंपारण में बंद पड़े चीनी मिल को चालू करने के लिए भी जोर दिए। और पांच नई चीनी मिल लगाने का काम भी करेंगे।

Leave a Reply

Recent Post