AMIT LEKH

Post: लोकतंत्र के महापर्व में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए आयोजित हुआ युवा संवाद कार्यक्रम

लोकतंत्र के महापर्व में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए आयोजित हुआ युवा संवाद कार्यक्रम

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

युवाओं के उत्साह से गूंजा बड़ा रमना स्थित गाँधी सभागार 

राज्य स्वीप आइकॉन एवं प्रसिद्ध अभिनेता क्रांति प्रकाश झा ने किया शत-प्रतिशत मतदान का आह्वान

रोड शो से लेकर संवाद तक क्रांति प्रकाश झा ने जगाया मतदान का उत्साह

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के अवसर पर मतदाता जागरूकता को नई ऊर्जा देने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पश्चिम चंपारण, धर्मेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन एवं जिला स्वीप कोषांग के तत्वावधान में स्थानीय गाँधी सभागार में युवा संवाद कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

फोटो : मोहन सिंह

इस कार्यक्रम में राज्य स्वीप आइकॉन एवं प्रसिद्ध अभिनेता क्रांति प्रकाश झा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने युवाओं से सीधे संवाद कर लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत-प्रतिशत मतदान का सशक्त संदेश दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10ः00 बजे एक भव्य रोड शो से हुआ। जिला निर्वाचन पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रोड शो को रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व मतदान है और इसमें प्रत्येक मतदाता की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।

छाया : अमिट लेख

उन्होंने कहा कि पश्चिम चंपारण जिले के सभी नागरिक मतदान के दिन पूरे उत्साह और जिम्मेदारी के साथ 11 नवम्बर को अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे मतदान को एक फैशन नहीं, बल्कि राष्ट्र सेवा का माध्यम समझें और अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा स्वीप कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जागरूकता का व्यापक अभियान चलाया जा रहा है ताकि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे। आपका एक वोट न केवल लोकतंत्र को मजबूत बनाता है, बल्कि आने वाले भविष्य की दिशा तय करता है। इस अवसर पर श्री झा ने नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए आम नागरिकों को मतदान के प्रति प्रेरित किया। मतदान करें, शत-प्रतिशत मतदान करें के नारों से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा। रोड शो का संचालन सुश्री मेरी एडलीन द्वारा किया गया। रोड शो के उपरांत स्थानीय गाँधी सभागार में आयोजित मुख्य समारोह में जिला प्रशासन एवं स्वीप टीम ने अभिनेता श्री क्रांति प्रकाश झा का गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद विद्यार्थियों एवं कलाकारों द्वारा स्वागत नृत्य, स्वीप गीत, मतदाता जागरूकता पर आधारित गीत एवं नृत्य, पॉडकास्ट सत्र, महिला समूह की प्रस्तुति, चंपारण के इतिहास पर लघु प्रस्तुति तथा मतदाता जागरूकता पर लघु नाटक प्रस्तुत किए गए। अपने प्रेरक संबोधन में श्री क्रांति प्रकाश झा ने कहा कि हर वोट लोकतंत्र की आत्मा है। अपने एक-एक वोट से हम भारत के भविष्य की दिशा तय करते हैं। इसलिए सभी युवा और नागरिक शत-प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को सशक्त बनाएं।उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे परिवार, मित्रों एवं समाज के हर सदस्य को मतदान हेतु प्रेरित करें और यह सुनिश्चित करें कि इस बार जिले में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त हो। इस अवसर पर जिला स्वीप नोडल अधिकारी-सह-वरीय उप समाहर्ता श्रीमती नगमा तबस्सुम ने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का उद्देश्य केवल मतदान प्रतिशत बढ़ाना नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक में लोकतंत्र के प्रति उत्तरदायित्व की भावना विकसित करना है। युवा वर्ग लोकतंत्र की सबसे सशक्त कड़ी है, और यदि वे आगे आएँ तो 100 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता है। बेतिया में आज का कार्यक्रम युवाओं के जोश और जनसहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने कहा कि स्वीप टीम लगातार शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक संगठनों एवं ग्राम स्तर तक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही है ताकि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे। नोडल पदाधिकारी, मीडिया कोषांग, राकेश कुमार ने कहा कि यह आयोजन मतदाता जागरूकता की दिशा में एक सार्थक पहल साबित हुआ, जिसमें युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और लोकतंत्र को सशक्त बनाने का संकल्प शत-प्रतिशत मतदान का संदेश जन-जन तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि युवाओं में जो ऊर्जा और जोश है, वही लोकतंत्र को नई दिशा दे सकता है। यदि युवा वर्ग आगे आकर मतदान करेगा, तो हमारा जिला निश्चित रूप से राज्य के सर्वाधिक मतदान वाले जिलों में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि आज का युवा संवाद कार्यक्रम इस दिशा में एक प्रभावी पहल है, जिसने युवाओं में उत्साह, जागरूकता और जिम्मेदारी का भाव जगाया है। हमें विश्वास है कि यह अभियान समाज के हर वर्ग को जोड़ने में सफल रहेगा। उन्होंने कहा कि मैं सभी नागरिकों से अपील करती हूँ कि पहले मतदान, फिर जलपान, यही बने हमारी पहचान। जिला स्वीप कोषांग सदस्या, सुश्री मेरी एडलीन ने कहा कि मतदाता ही लोकतंत्र की असली शक्ति हैं। जब हर नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करता है, तभी लोकतंत्र मजबूत होता है। हमारे अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी मतदाता पीछे न रह जाए। हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझे और मतदान के दिन गर्व के साथ मतदान केंद्र पहुँचे।कार्यक्रम के अंत में श्रीमती नगमा तबस्सुम ने अभिनेता क्रांति प्रकाश झा को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, राजीव रंजन सिन्हा, वरीय उप समाहर्ता अहमद अली, सुश्री ज्योति रानी, पीजीआरओ, बेतिया, मासूम अंसारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, राकेश कुमार, स्वीप कोषांग की रानी कुमारी, नूतन कुमारी, शमीम आरा, रामएकबाल, राजीव रंजन, उतम सिंह, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी एवं शिक्षकगण, स्वीप टीम, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन एवं पॉडकास्ट क्रमशः सुश्री मेरी एडलीन (जिला स्वीप कोषांग सदस्या) नगर निगम वृद्धाश्रम के अधीक्षक आदित्य कुमार मधुकर द्वारा किया गया। उन्होंने पूरे आयोजन को प्रभावी और ऊर्जावान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Recent Post