बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
08 नवम्बर से 12 नवम्बर तक 24 घंटे पालीवार रहेगा कार्यरत
जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर 24 घंटे संचालित होगा नियंत्रण कक्ष
हर विधानसभा के लिए अलग दूरभाष संख्या जारी, त्वरित सूचना आदान-प्रदान की हुई व्यवस्था
निर्वाची एवं प्रखंड स्तर पर भी बनेंगे नियंत्रण कक्ष, सतत निगरानी के निर्देश
ईवीएम-वीवीपैट वितरण से लेकर मतदान अनुश्रवण तक जिला नियंत्रण कक्ष रहेगा सक्रिय
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के तहत पश्चिम चम्पारण जिले के 01-वाल्मीकिनगर, 02-रामनगर, 03-नरकटियागंज, 04-बगहा, 05-लौरिया, 06-नौतन, 07-चनपटिया, 08-बेतिया एवं 09-सिकटा’’ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 11 नवम्बर 2025 (मंगलवार) को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है। निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन, पश्चिम चम्पारण द्वारा व्यापक तैयारी की गई है। इसी क्रम में चुनाव कार्य के सभी प्रक्रमों जैसे मतदान कर्मी एवं पुलिस पदाधिकारियों का डिस्पैच सेंटर पर योगदान, अंतिम नियुक्ति पत्रों का वितरण, ईवीएम-वीवीपैट एवं अन्य सामग्री का वितरण, मॉक पोल, मतदान कार्य की निगरानी, विधि-व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन तथा मतदान उपरांत कर्मियों की वापसी के सतत अनुश्रवण हेतु जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार के निर्देश के आलोक में जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय, पश्चिम चम्पारण, बेतिया स्थित सभा कक्ष में स्थापित किया गया है। यह नियंत्रण कक्ष 08 नवम्बर से 12 नवम्बर 2025 तक 24 घंटे पालीवार कार्यरत रहेगा। इस नियंत्रण कक्ष में सभी नौ विधानसभाओं के लिए अलग-अलग दूरभाष संख्याएँ स्थापित की गई हैं, जिससे मतदान अवधि के दौरान सूचनाओं का आदान-प्रदान एवं शिकायतों के त्वरित समाधान में सुविधा होगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी के रूप में श्री यशलोक रंजन, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, बेतिया (मो. 8544429996) एवं सहयोगी पदाधिकारी के रूप में नन्दलाल चौधरी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी, कम्यूनिकेशन प्लान एवं हेल्पलाइन कोषांग (मो. 8789026634) नामित किया गया है। वहीं जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में श्री अनिल सिन्हा, अपर समाहर्त्ता-सह-लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया (मो. 8544426107) को नामित किया गया है। 01-वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कॉल प्राप्त करने के लिए दूरभाष संख्या-06254-246617 एवं कॉल करने के लिए 06254-246635 है। इसी तरह 02-रामनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कॉल प्राप्त करने के लिए दूरभाष संख्या-06254-246618 एवं कॉल करने के लिए 06254-246636 है। 03-नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कॉल प्राप्त करने के लिए दूरभाष संख्या-06254-246619 एवं कॉल करने के लिए 06254-246637 है। 04-बगहा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कॉल प्राप्त करने के लिए दूरभाष संख्या-06254-246620 एवं कॉल करने के लिए 06254-246638 है। 05-लौरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कॉल प्राप्त करने के लिए दूरभाष संख्या-06254-246621 एवं कॉल करने के लिए 06254-246639 है। 06-नौतन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कॉल प्राप्त करने के लिए दूरभाष संख्या-06254-246630 एवं कॉल करने के लिए 06254-246640 है। 07-चनपटिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कॉल प्राप्त करने के लिए दूरभाष संख्या-06254-246631 एवं कॉल करने के लिए 06254-246641 है। 08-बेतिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कॉल प्राप्त करने के लिए दूरभाष संख्या-06254-246632 एवं कॉल करने के लिए 06254-246642 है। 09-सिकटा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कॉल प्राप्त करने के लिए दूरभाष संख्या-06254-246634 एवं कॉल करने के लिए 06254-246643 है। इसके साथ ही सम्पूर्ण जिला हेतु जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या-06254-246602 है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि निर्वाची पदाधिकारी स्तर पर भी इसी तर्ज पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा। इन नियंत्रण कक्षों का मुख्य उद्देश्य मतदान दिवस पर सुचारू संचार व्यवस्था बनाए रखना, सूचनाओं का त्वरित संकलन एवं निराकरण सुनिश्चित करना है। इसके साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंडों में इसी प्रकार नियंत्रण कक्ष स्थापित करेंगे।








