AMIT LEKH

Post: भारत नेपाल के सीमावर्ती थाना सहोदरा क्षेत्र अंतर्गत 28 पीस चीतल के सिंग सहित तस्कर गिरफ्तार

भारत नेपाल के सीमावर्ती थाना सहोदरा क्षेत्र अंतर्गत 28 पीस चीतल के सिंग सहित तस्कर गिरफ्तार

बेतिया से उप- संपादक का चश्मा : 

पकडे गए अभियुक्त के पास 28 पिस सिंग़- 01 मोबाइल फोन सहित मूंगराहा वन विभाग को न्यायिक हिरासत के लिए सुपुर्द कर दिया गया है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। 4 नवंबर 25 को 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज के सीमा चौकी, डी-समवाय मुंगरहा ने अपने कार्यक्षेत्र मे आसूचना के आधार पर सीमा स्तम्भ संख्या- 441 से लगभग 7.1 किलोमीटर अंदर।

फोटो : मोहन सिंह

भारत मे सशस्त्र सीमा बल और मुंगरहा वन विभाग के संयुक्त नाका के दौरान 28 पिस चीतल के सींग (26 बड़े 02 छोटे) के साथ एक तस्कर को पकड़ा गया जिसका नाम-अशोक निषाद पिता स्वर्गीय रामसूरत निषाद उम्र 41 वर्ष गांव परसाडीह पोस्ट जमुनिया थाना सहोदरा पश्चिमी चंपारण बिहार है। अभियुक्त सिंग को तस्करी करने के लिए ला रहा था। इस सिंग को बेच कर वह मोटी रकम कमाने के फिराक मे था। पकडे गए अभियुक्त के पास 28 पिस सिंग़- 01 मोबाइल फोन सहित मूंगराहा वन विभाग को न्यायिक हिरासत के लिए सुपुर्द कर दिया गया है। स्थानीय जनता का कहना हैं कि SSB द्वारा लगातार अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए सीमा पर किए जा रहे अबैध कार्य के आवागमन पर अंकुश लगा हैं। तस्करी मे लिप्त लोगों मे खलबली मची है, इस कार्य से सीमा पर तस्करी मे भी गिरावट देखा जा रहा हैं।

Leave a Reply

Recent Post