AMIT LEKH

Post: जन सुराज अभियान से जुड़े 6 सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी

जन सुराज अभियान से जुड़े 6 सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी

जन सुराज संकल्प दिवस के दिन अभियान से जुड़े 6 सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी

सबने प्रशांत किशोर की मुहिम को बिहार में व्यवस्था परिवर्तन के लिए जरूरी बताया

✍️ स्टेट हैड, अमित कुमार
– अमिट लेख

पटना, (राजनीति)। प्रशांत किशोर द्वारा शुरू किया गया जन सुराज अभियान आज अपना पहला संकल्प दिवस मना रहा है। आज ही के दिन 2 मई 2022 को प्रशांत किशोर ने ट्वीट के माध्यम से जन सुराज अभियान के शुरुआत करने की घोषणा की थी।

आज इसके 1 साल पूरे होने के अवसर पर जन सुराज के पटना स्थित कार्यालय में 6 सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारियों ने जन सुराज अभियान को अपना समर्थन देते हुए प्रशांत किशोर की इस मुहिम में शामिल हुए। जन सुराज से जुड़े पूर्व आईपीएस राकेश कुमार मिश्रा ने सभी 6 अधिकारियों को शॉल और बुके देकर जन सुराज परिवार में औपचारिक तौर पर शामिल कराया।

मौजूदा विचारधारा से अलग सब को साथ लेकर जनता का सुंदर राज बनाने का संकल्प है जन सुराज : राकेश कुमार मिश्रा (पूर्व आईपीएस)

जन सुराज अभियान में 6 प्रशासनिक अधिकारियों के जुड़ने के अवसर पर अभियान से जुड़े पूर्व आईपीएस राकेश मिश्रा ने कहा कि आज हमारे देश में दो विचारधाराएं प्रभावित हो रही हैं और दोनों ही विचारधाराएं आज 20-20 का मैच खेल रहे हैं। आज एक ऐसी विचारधारा है जो देश की 20 प्रतिशत ‘अगड़े और स्वर्ण’ जिसे कहा जाता है उनको अलग कर 80 प्रतिशत बाकी लोगों को संगठित कर राजनीति के द्वारा शासन करने का प्रयास कर रहे हैं, और उसका प्रतिफल हमे समाज में प्रतिदिन देखने को मिल रहा है। दूसरी विचारधारा है जो 20 प्रतिशतअल्पसंख्यक समाज की आबादी को अलग कर 80 प्रतिशत हिंदू आबादी को संगठित कर शासन व्यवस्था चलाने का प्रयास कर रहे हैं, यह दोनों विचारधारा से जुड़ी पार्टियां इसी आधार पर शासन कर रही है। जन सुराज का मतलब है कि 100 प्रतिशत जनसंख्या को साथ लेकर चलने के लिए जनता का सुंदर राज बनाने का संकल्प व साथ ही प्रजातांत्रिक मूल्यों की पुनः स्थापना की जाए।

Comments are closed.

Recent Post