बेतिया से उप -संपादक का चश्मा :
पश्चिम चम्पारण जिला शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध : जिला निर्वाचन पदाधिकारी
सभी नागरिक 11 नवम्बर को निर्भीक, निष्पक्ष और निर्बाध रूप से मतदान करें
अपने एक वोट से सशक्त बिहार और सशक्त भारत के निर्माण में भागीदारी निभायें
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया शुभारंभ
भव्य झांकियों और रंगोलियों से दी गई मतदाता जागरूकता की प्रेरणा
3000 विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला निर्माण
अशोक चक्र, मतदान थीम और रंगोली से सजा स्टेडियम
झांकियों व पिरामिड के माध्यम से मतदान संदेश
अधिकारियों ने सेल्फी लेकर दिया मतदान का संकल्प
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान को नई ऊंचाई देने के उद्देश्य से आज जिला स्वीप कोषांग, पश्चिम चम्पारण के तत्वावधान में महाराजा स्टेडियम, बेतिया में एक भव्य एवं आकर्षक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में जिले के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब, कैंपस एम्बेसडर और 10 विद्यालयों के लगभग 3000 छात्र-छात्राओं ने मिलकर मानव श्रृंखला के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार, व्यय प्रेक्षक, विनय कुमार कंथेटी, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच), कुमार रविन्द्र, एवं नोडल पदाधिकारी, जिला स्वीप कोषांग, श्रीमती नगमा तबस्सुम द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं तिरंगा गुब्बारे उड़ाकर किया गया।

इस अवसर पर सभी अतिथियों ने जिलेवासियों से लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण धर्मेन्द्र कुमार ने कार्यक्रम के दौरान कहा मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य भी है। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक मतदाता का योगदान आवश्यक है। युवा वर्ग और प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाता हमारे लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत हैं। सभी नागरिक 11 नवम्बर को निर्भीक, निष्पक्ष और निर्बाध रूप से मतदान करें तथा अपने एक वोट से सशक्त बिहार और सशक्त भारत के निर्माण में भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि आज महाराजा स्टेडियम में हजारों विद्यार्थियों द्वारा दी गई यह प्रेरणादायक प्रस्तुति यह दर्शाती है कि पश्चिम चम्पारण जिला शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई मानव श्रृंखला थीम बेहद आकर्षक रही। इस श्रृंखला के माध्यम से बच्चों ने 11 NOVEMBER WEST CHAMPARAN IS READY TO VOTE जैसे संदेशों को सजीव रूप में प्रस्तुत किया। वहीं, सैकड़ों छात्राओं ने मानव श्रृंखला से अशोक चक्र का निर्माण कर मतदाता जागरूकता का शानदार उदाहरण पेश किया। माउंट कार्मेल स्कूल, चूहड़ी एवं सेंट लौरेंस स्कूल, चूहड़ी के विद्यार्थियों ने आकर्षक झांकियों के माध्यम से मतदान की महत्ता बताई। सेंट तरेसा स्कूल, आमना उर्दू विद्यालय, विपिन स्कूल, ख्रीस्त राजा स्कूल, राज इंटर स्कूल, स्काउट और गाइड सहित कई विद्यालयों के छात्रों ने दर्जनों पिरामिड बनाकर लोकतंत्र की सशक्त तस्वीर प्रस्तुत की। इसके साथ ही छात्रों द्वारा तैयार की गई आकर्षक रंगोलियों ने मतदान मेरा अधिकार का जीवंत संदेश दिया। सेंट आग्नेस विद्यालय, चूहड़ी की छात्रा प्रीति कुमारी ने मतदान का महत्व पर प्रभावशाली भाषण देकर दर्शकों को प्रभावित किया। अपर समाहर्ता कुमार रविन्द्र ने सभी को मतदान का संकल्प दिलाते हुए कहा एक-एक वोट लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। सभी मतदाता 11 नवम्बर को मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने अधिकार का प्रयोग अवश्य करें। कार्यक्रम के थीम डिज़ाइन और सजावट का कार्य सेवानिवृत्त शिक्षक अमर सिंह एवं स्वीप कोषांग की सदस्या सुश्री मेरी एडलीन द्वारा किया गया, जिन्होंने मतदाता जागरूकता को कलात्मक रूप में प्रस्तुत किया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में विपिन स्कूल बेतिया, संत आग्नेस स्कूल चूहड़ी, माउंट कार्मेल स्कूल चूहड़ी, आमना उर्दू बेतिया, संत लौर्रेस स्कूल चूहड़ी, राज संपोषित बेतिया, संत तरेसा बेतिया, ख्रीस्त राजा स्कूल बेतिया, केदार पांडेय स्कूल बेतिया, महिला कॉलेज बेतिया, रामलखन सिंह कॉलेज बेतिया, महरानी जानकी कुँअर महाविद्यालय बेतिया, राज इंटर स्कूल, आलोक भारती शिक्षण संस्थान बेतिया, स्काउट गाइड, एन सी सी के छात्र- छात्राएं और विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका शामिल हुई। कार्यक्रम में डीपीओ शिक्षा विभाग, कुमार अनुभव, वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक, श्रीमती रश्मि सहित अनेक अधिकारी, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, श्रीमती नगमा तबस्सुम ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा जागरूक मतदाता ही सशक्त लोकतंत्र की नींव हैं। आज के युवा और विद्यार्थी जिस उत्साह से इस अभियान में जुड़े हैं, वह निश्चित रूप से जिले को शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य तक पहुंचाएगा।








