AMIT LEKH

Post: विपक्ष केवल बयानबाजी करता लेकिन करता कुछ नहीं : नीतीश

विपक्ष केवल बयानबाजी करता लेकिन करता कुछ नहीं : नीतीश

हरनाटाड़ : चुनावी नज़रिया 

अमिट लेख टीम के साथ जगमोहन काजी

हरनाटाड़, (ए.एल.न्यूज़)। चुनावी सभा में अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने हेतु जनसभा को सम्बोधित करते हुये निर्वतमान सीएम नीतीश आज हरनाटाड़ पहुंचे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि पहले चरण में लोगों ने भारी संख्या में मतदान किया है।

फोटो : अमिट लेख

इससे साफ़ ज़ाहिर होता है कि एनडीए की लहर ज़ोरदार है। जनता का भरोसा हमारे साथ है। उन्होंने पश्चिमी चंपारण ज़िले के वाल्मीकिनगर में जेडीयू प्रत्याशी धीरेंद्र प्रताप सिंह और सिकटा में जेडीयू प्रत्याशी समृद्ध वर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। आदिवासी बहुल इलाके हरनाटांड में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने एनडीए सरकार की उपलब्धियाँ गिनाईं। उन्होंने कहा कि अब तक 2,58,000 शिक्षकों की बहाली हो चुकी है, जबकि 70,000 और पदों पर नियुक्ति की तैयारी चल रही है।

चुनाव के बाद सरकार बनते ही यह भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पुराने और नए मेडिकल कॉलेजों का विकास किया गया है। 10 लाख नौकरियाँ और 10 लाख रोज़गार के अवसर पहले ही सृजित किए जा चुके हैं। अब एक करोड़ युवाओं को रोज़गार और रोज़गार देने का लक्ष्य है। नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किया है। महिलाओं को 10,000 रुपये दिए जाने की अफवाहों पर उन्होंने कहा, “गुमराह न हों; दी गई राशि वापस करने की कोई ज़रूरत नहीं है। विपक्ष सिर्फ़ झूठ फैला रहा है।” उन्होंने कहा कि विपक्ष ने महिलाओं को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन महिलाएँ समझदार हैं। यही वजह है कि महिलाओं ने पहले चरण के मतदान में इतने उत्साह से भाग लिया और इस बार भी एनडीए की जीत सुनिश्चित करेंगी। मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर तीखा निशाना साधते हुए कहा, “विपक्ष सिर्फ़ बयानबाज़ी करता है, करता कुछ नहीं है। हमने समाज के सभी वर्गों के लिए काम किया है। हमने मदरसों का राष्ट्रीयकरण किया है और मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाई है। हमारे लिए सब बराबर हैं।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ़ करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री बिहार के लिए लगातार काम कर रहे हैं। समय-समय पर वे जनता से मिलते हैं, उनकी समस्याएँ सुनते हैं और मदद करते हैं।” उन्होंने कहा कि नीतीश-मोदी की साझेदारी ने बिहार को “जंगल राज” से मुक्त कराया और वंशवाद की राजनीति का अंत किया।

Leave a Reply

Recent Post