बगहा से हमारे संवाददाता की रिपोर्ट :
इस चुनाव में पुलिस सेवा से सेवानृवित हो चुके रामेश्वर प्रसाद यादव जो ठोरी के सुगौली गांव के सीधे साधे व्यक्तित्व वाले व्यक्ति हैँ, की अचानक भागीदारी बसपा से हुई है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
कमलेश यादव
– अमिट लेख
सेमरा बाजार, (ए.एल.न्यूज़)। आसन्न विधान सभा चुनाव 2025 पश्चिम चंपारण जिले के बगहा और बाल्मिकीनगर सीटों पर अधिपत्य जमानेवाले सत्ता दल के लिए चुनौतीपूर्ण चुनाव हो गया है। इस सीट से वैसे तो लड़ाई की मुख्य धारा में जदयू और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हैँ।
परन्तु, अचानक हीं सही इस सीट से बसपा के द्वारा अपना उम्मीदवार उतारने से जहाँ जदयू खेमें में ख़ुशी की लहर है तो वहीँ विपक्षी दल इसे ढूंलमुल वोट बटोरने से ज्यादा की अहमियत नहीं दे रहें। बात कांग्रेस समर्थकों की करें तो उनके अनुसार बसपा द्वारा इस सीट से यादव समुदाय के वोट का धुर्वीकरण करने के नीयत से यदि यादव प्रत्याशी उतारा गया है तो वह सीधे भाजपा-नीतीश से जुड़े किन्ही प्रबुद्ध लोगों के वोटों पर अपना डंका जरूर बजायेगी। लेकिन उससे कांग्रेस-राजद गंठजोर महागठबंधन की सेहत पर कुछ विशेष असर नहीं पड़ने वाला। बसपा पार्टी के कार्यकर्त्ता बताते हैँ कि नीतीश मोदी के नेतृत्व में बढ़ चले भ्रष्टाचार और अफसर शाही की निरंतर मार से ऊबे आमजन अबकी बार बिहार में जाति-धर्म से अलग हो ‘बदलो बिहार’ के दिवाने हो चले है।
जिससे फिरंगी ताकतों का पर्याय बन रहे किन्ही राजनैतिक दलों को बिहार चुनाव में विभिन्न तरकीबों को आजमाना पड़ रहा है और निर्वाचन आयोग समेत सारी सरकारी मशीनरी सत्ता पक्ष को कायम रखने की जद में आता आम जनों की नज़र में आता दृष्टिगोचर भी हो रहा। यदि नेतृत्व परिवर्तन में प्रत्याशियों की व्यक्तिगत अभिरूचि की बात करें तो, इस मामले में भले हीं इस चुनाव में पुलिस पदाधिकारी पद से सेवानृवित हो चुके रामेश्वर प्रसाद यादव जो ठोरी के सुगौली गांव के सीधे साधे व्यक्तित्व वाले व्यक्ति हैँ, की बसपा से अचानक भागीदारी हुई है। परन्तु, यदि इस सीट से अपना-अपना जयघोष कराने में जुटे कुल सात प्रत्याशियों में क्षेत्र विकास और दुरदर्शिता को परखा जाये तो पुलिस पदाधिकारी रहे रामेश्वर प्रसाद यादव एक नंबर का तगमा हासिल जरूर करेंगे।
इनका दल बसपा चुनावी नतीजे में सत्ता-विपक्ष में सेंधमारी करते हुये चुनाव नतीजों में भले हीं तीसरे नंबर पर अपनी उपस्थिति इसबार दर्ज कराये लेकिन क्षेत्र विकास के मामले में आमजनों की दुखती रगों पर बसपा का यह उम्मीदवार आगामी दिनों में आनेवाले संकटो का अहसास कर अपने मतदाताओं के सिर पर अपना हाथ जरूर फेर रहे हैँ।

अमिट लेख से मिलने के क्रम में बसपा प्रत्याशी की सोंच यह रही की पिछड़ी जातियों से पटे इस विधानसभा क्षेत्र से जीतने वाले प्रायः अबतक के सभी प्रत्याशी इस क्षेत्र के उदार जनों की भावनाओं से खेलते हुये। देश-प्रदेश कोटे से निर्धारित योजनाओं में अपना योगदान जताते हुये निरंतर मूर्ख बनाने का काम किया है। उन्होंने थरूहट क्षेत्र को जदयू की झोली बताने वाले सीधे-सादे पिछड़ी बिरादरी से जुड़े लोगों को जगाते हुये उदाहरण प्रस्तुत किया की, निर्वतमान सीएम का चहेता इलाका आज भी जंगली और पहाड़ी नदियों के बरसाती उत्पात से पूरा चार महीना आसपास के बाजार-हाट से इस क्षेत्र में बसर करनेवाली आबादी को बिल्कुल दूर कर देती है, और निर्ल्लज नेता जी विकास का ढिंढोरा पीटते नज़र आते है। रामेश्वर प्रसाद यादव को इस बात की चिंता है की बगहा क्षेत्र में सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी और शिक्षा की अलख जलाने वाले इस क्षेत्र के लोग आखिर क्यों सभी त्रासदी सहते हुये बिरादरी से जुड़े चंद सत्ता सुख से जुड़े ठेकेदारों के ऐलान पर अपना बहुमूल्य मतदान करने को बाध्य होते हैँ। उन्होंने साफ किया की यदि बसपा को प्रतिनिधित्व मिलता है तो एक बात साफ है की वे सदन में बगहा प्रखंड को तीन हिस्सों में बांटते हुये जहाँ एक कार्यालय हरनाटांड तो दूसरा आबादी के हिसाब से सेमरा बाजार में स्थापित कराने का काम जरूर करेंगे। इसके साथ हीं उनकी मंशा है की वे चाहेंगे की थारु-आदिवासी भी राजनीति के प्रमुख पदों पर अपनी भागीदारी निभाये लिहाजा, बसपा यदि जीत हासिल करती है तो बाल्मिकीनगर क्षेत्र से उनका प्रतिनिधित्व दबे-कुचले समाज से एमएलसी की सौगात जरूर देगा साथ हीं विकास के नाम पर धन बटोरु नेता जी लोगों के करनामे से जुड़ी सड़क व्यवस्था, चिकित्सा और सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों को आवागमन से मुक्ति दिलाने हेतु तरुअनवा से बरवा, अमलोरवा तथा कुनई से नौतनवा, तथा भड़छी से खजुरिया को अलग-थलग करने वाली बरसाती झिकरी सरीखे नदियों पर पुल अथवा लचका मार्ग की जो भी उचित हो संभावित व्यवस्था को बल देंगे तथा शीघ्र निर्माण कराएँगे।
उन्होंने, कहा कि विधानसभा से जुड़े क्रमशः विनवलिया के हरहा नदी और महुअर के दलित बस्ती के सामने त्रिवेणी उप वितरणी शाखा नहर पर पुल पुलिया का भी वे निर्माण कराएंगे। बहरहाल, बसपा अपने अस्तित्व को जुगत किये हुये है और सम्भावना है की अपने कैडर वोटों के अतिरिक्त भी इस चुनाव में आश्चर्यजनक नतीजे देगी। इस अवसर पर बसपा जिलाध्यक्ष यमिल या रविदास, बगहा व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता प्रकाश यादव, यादव महा सभा के परमेश्वर यादव सहित बसपा के दर्जनों कार्यकर्त्ता नेता तथा आम जन मौजूद रहे।








