बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
पश्चिम चम्पारण में शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य के साथ जिला स्वीप कोषांग का कैंडल मार्च आयोजित
11 नवंबर को अवश्य करें मतदान : रविन्द्र कुमार
चम्पारण मतदान से बनाए नया रिकॉर्ड : राकेश कुमार
महिलाओं, शिक्षकों, जीविका समूहों और आईसीडीएस कर्मियों की सक्रिय भागीदारी से गूंजा मतदाता जागरूकता संदेश
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन में 2025 में पश्चिमी चम्पारण शत- प्रतिशत मतदान हो, इसके लिए जिला स्वीप कोषांग द्वारा विभिन्न प्रकार की मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज जिला स्वीप कोषांग के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। श्रीमती नगमा तबस्सुम, नोडल अधिकारी, जिला स्वीप कोषांग ने कहा कि आज स्वीप कोषांग के द्वारा कैंडल मार्च निकालकर मतदाताओं को मतदान के संदेश दिया गया कि पश्चिमी चम्पारण जिले के सभी मतदाता 11 नवंबर को अपने मत का प्रयोग करें। जिला स्वीप कोषांग द्वारा पंचायत, प्रखंड, अनुमंडल और जिला स्तर पर मतदाता जागरूकता की कई गतिविधियों का लगातार आयोजन करके लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहा है।

रविन्द्र कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प० चम्पारण ने कहा कि जिला स्वीप कोषांग द्वारा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन में सभी मतदाताओं की भगीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए शिक्षा विभाग, जीविका, आई०सी०डी०एस, आशा, स्वास्थ्य विभाग आदि हरेक विभाग, संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर मतदाता जागरूकता अभियान की कई गतिविधियों का लगातार आयोजन किया गत है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि 11 नवंबर को अपने घरों से निकले और बूथ पर जाए, मतदान करें। वहीं राकेश कुमार, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी -सह- जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, प० चम्पारण, ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हरेक मतदाता को अपने मत का प्रयोग करने की अपील किया और कहा इस बार चम्पारण मतदान करके रिकॉर्ड बनाये इसके लिए आप सभी मतदान जरूर करें।

जिला स्वीप कोषांग की सदस्या सुश्री मेरी एडलीन ने कहा आज का कैंडल मार्च सभी जिलेवासियों को यही संदेश दे रहा है- जिस तरह अंधेरे को मिटाने के लिए प्रकाश जरूरी है, ठीक उसी प्रकार लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी है, इसलिए सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग करें और लोकतंत्र के महापर्व में मतदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। कैंडल मार्च में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीमती कविता रानी, राजेश कुमार, डी०सी०एम० सहित आशा, शिक्षक, शिक्षिका, कर्मीगण, आई०सी०डी०एस० की पर्यवेक्षिका, कर्मी और जिला स्वीप कोषांग के सदस्य राजीवरंजन, रामएकबाल, शमीम आरा, नूतन कुमारी, रानी कुमारी, उत्तम सिंह, अमूल्य प्रताप, रविकांत झा, राजकिशोर पांडेय, शशिकांत, जुलुम साह, नंदू महतो सहित अन्य उपस्थित हुए।







