AMIT LEKH

Post: सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अनोखी सैंड आर्ट से की मतदाताओं से वोट करने की अपील

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अनोखी सैंड आर्ट से की मतदाताओं से वोट करने की अपील

बेतिया से हमारे जिला ब्यूरो का संकलन :

रेत पर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र का अनोखा अपील लिखा आपका एक वोट तय करेगा बिहार का भविष्य 

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

अमित तिवारी

अमिट लेख

बेतिया, (पश्चिम चंपारण)। भारत के चर्चित अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अंतिम चरण के मतदान को लेकर पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया समाहरणालय परिसर में एक शानदार सैंड आर्ट बनाकर लोगों से वोट करने की अपील की है।

उनकी कलाकृति में मतदान दिवस 11 नवंबर की तारीख अंकित है और दोनों साइड में एक युवा महिला और पुरुष मतदाता का बखूबी से चित्रण के साथ ही दो मतदाताओं की आकृतियाँ दिखाई गई है।

जो, गर्व से अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखा रहे हैं। संदेश के रूप में मधुरेंद्र ने लिखा है – “चलो चलें, वोट करें! आपका वोट, बिहार का भविष्य!” मधुरेंद्र कुमार ने कहा कि उनकी यह कलाकृति जनजागरूकता अभियान स्वीप (SVEEP) का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य मतदान प्रतिशत बढ़ाना और युवाओं को लोकतंत्र की शक्ति का एहसास कराना है। यह सैंड आर्ट मतदाताओं को लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लेने और मतदान के अधिकार का जिम्मेदारी से उपयोग करने के लिए प्रेरित करती है।

Comments are closed.

Recent Post