AMIT LEKH

Post: निष्पक्ष चुनाव पर लगा सकते हैँ धनी प्रत्याशी पैसे के बल ग्रहण

निष्पक्ष चुनाव पर लगा सकते हैँ धनी प्रत्याशी पैसे के बल ग्रहण

बगहा/वाल्मीकिनगर से हमारे ब्यूरो टीम की रिपोर्ट :

मतदाताओं को मतदान केंद्र के आजू-बाजू तक विभिन्न लालच देकर वाहन सुविधा मसलन ट्रैक्टर ट्रेलर, ऑटो रिक्शा की सुविधा उपलब्ध कराने जैसे अनुचित कार्य को क्या आज बाधित कर पायेगा जिला प्रशासन..?

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

अमिट लेख टीम
– अमिट लेख

बगहा/बाल्मिकीनगर। क्या गरीब मतदाताओं को लुभाने वाले पैसे और पॉवर से जुड़े प्रत्याशियों द्वारा गरीब बस्ती से मतदाताओं को मतदान केंद्र के आजू-बाजू तक विभिन्न लालच देकर वाहन सुविधा मसलन ट्रैक्टर ट्रेलर, ऑटो रिक्शा की सुविधा उपलब्ध कराने जैसे अनुचित कार्य को क्या आज बाधित कर पायेगा जिला प्रशासन..? जी हाँ, इसबार जिला प्रशासन की तरफ से निष्पक्ष और निर्भीक मतदान को लेकर किये गये जन-जागरूकता के परिणामस्वरुप जहाँ पश्चिम चम्पारण जिला के मतदाताओं में मतदान हेतु लोगों में हर्ष का माहौल है तो पिछले अनुभव को अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानने वाले जिला के अमूमन सीटों से उम्मीदवारी किये प्रत्याशियों द्वारा वोटरों को लुभाने के दृष्टिगत पैसे के बल अपने नियुक्त बिचौलियों के माध्यम से वाहन सुविधा से मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुँचाने की योजना को अंजाम दिये जाने की खबर है। हालांकि, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पश्चिम चम्पारण द्वारा इस बाबत स्थानीय प्रशासन सहित रविवार को समाचार-पत्रों के माध्यम से भी जन साधारण को अवगत कराया जा चुका है। परन्तु, इन सबसे परे अमिट लेख को मिल रही जानकारियों के मुताबिक अमूमन सत्ता पक्ष से उम्मीदवारी में उतरे प्रत्याशियों द्वारा इस आदेश को धत्ता बताने के नीयत से गांव-गांव ट्रैक्टर-ट्राली, बोलेरो तथा ऑटो रिक्शा का मतदान केंद्रों की परिधि से कुछ दूरी तक गरीब और दलित बस्ती के मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने को लुभाने के नीयत से अपने बिचौलियों-वोट दलालों के माध्यम से वाहन सुविधा उपलब्ध कराने की योजना को अंजाम दिये जाने की खबर है। जिस कड़ी में जिले के अमूमन सभी सीटों से जुड़े क्षेत्रों में यह नज़ारा आज देखा जा सकता है।

खबर यह भी है की ग्रामीण योजनाओं में धन डकारू बने किन्हीं पंचायतों के मुखिया सरीखे किन्हीं जन-प्रतिनिधियों सहित किन्हीं साम्प्रदायिक संगठनों के सिद्धांतों का प्रचार-प्रसार करने वाले कुछ ग्रामीण इकइयों से जुड़े ओछी राजनीति की मानसिकता से ओत-प्रोत लोगों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रों से सहयोग किये जाने की खबर है। जिस आलोक में आज के दिन ऐसे लोक लुभावन कार्य में लगे मकसद को अंजाम देने हेतु जहाँ ट्रैक्टर-ट्राली मालिक को आज के दिवस अन्य खर्च के साथ प्रति वाहन एक हजार रूपये, बोलेरो वाहन के लिए 1500 से 2000 रूपया प्रति वाहन तो वहीँ ऑटो रिक्शा का भाड़ा एक हजार तय करने की बात भी जन चर्चाओं में शुमार है। हमारे बगहा संवाददाता और सेमरा बाजार संवाददाता के अनुसार बगहा और बाल्मिकीनगर में आज मतदान के दिन इस नज़ारे को सरेआम देखा जा सकता है। निष्पक्ष मतदाता अमिट लेख के माध्यम से इस आशय की जानकारी देते हुये यह अनुरोध किये है की यदि वास्तव में जिला प्रशासन में निष्पक्ष चुनाव कराने का जज्बा है तो आज बगहा और बाल्मिकीनगर से जुड़े विधानसभा के मतदान केंद्रों से आधे से एक किलोमीटर के दायरे में ऐसे वाहन सुविधा के बल वोटरों को लुभाने का प्रयास करने वाले करतब पर स्पेशल पुलिस गस्ती बल नियुक्त करने जरुरी होंगे अन्यथा अशिक्षित और गरीबी से दो चार होनेवाले मतदाताओं से जुड़े समुदाय को लुभाकर अपने पक्ष में मतदान कराने की नियति रखने वाले उम्मीदवारों से लोकतंत्र में मिली आमजन की स्वतंत्रता पर अबकी बार भी ग्रहण लगने की भरपूर सम्भावना है।

Comments are closed.

Recent Post