AMIT LEKH

Post: जिला प्रशासन गन्ना किसानों के हितों के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध : जिला पदाधिकारी

जिला प्रशासन गन्ना किसानों के हितों के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध : जिला पदाधिकारी

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

गन्ने का समुचित निष्पादन तथा ईंख मूल्य का समय पर भुगतान करें सुनिश्चित

गन्ना तौल में एक भी किलो की कटौती नहीं चलेगी, गड़बड़ी होने पर की जायेगी सख्त कार्रवाई

गन्ना क्रय में बिचौलियों के हस्तक्षेप पर भी होगी सख्त कार्रवाई

चीनी मिल के आरक्षित क्षेत्र के बाहर अथवा राज्य के बाहर का गन्ना क्रय नहीं हो, इस हेतु सख्त निगरानी करने का निर्देश

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। पेराई सत्र 2025-26 की व्यापक तैयारियों की समीक्षा के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के सभी ईंख पदाधिकारियों, चीनी मिल प्रबंधकों, किसान प्रतिनिधियों, परिवहन व माप-तौल विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ संबंधित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया।

फोटो : अमिट लेख

बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी पेराई सत्र को सुचारू, पारदर्शी और किसान हितकारी बनाना था। बैठक के दौरान ईंख पदाधिकारी बेतिया अंचल, रेमन्त झा ने पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से अब तक की गई तैयारियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने मिलों की पेराई क्षमता, किसानों द्वारा पंजीकरण, पथ क्रय केन्द्रों की वर्तमान स्थिति, तौल व्यवस्था, परिवहन प्रबंधन, कैलेंडर वितरण तथा सट्टा नीति के अनुपालन जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जिला पदाधिकारी को अवगत कराया। प्रस्तुति के बाद जिला पदाधिकारी ने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों और मिल प्रबंधकों से तैयारी की स्थिति के बारे में विस्तार से सवाल पूछे और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला पदाधिकारी ने कहा कि सट्टा नीति का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए। सभी चीनी मिलें विभागीय निर्देशों के अनुरूप पेराई कैलेंडर तैयार करें और उसे किसानों के बीच समय पर वितरित करें, ताकि गन्ना आपूर्ति में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि चालान निर्गमन पूर्ण रूप से पारदर्शी हो और सभी मिलें समानुपातिक तरीके से चालान जारी करें। उन्होंने निर्देश दिया कि पेराई सत्र प्रारंभ होने से पहले सभी पथ क्रय केन्द्रों की स्थापना हर स्थिति में पूरी कर ली जाए। उन्होंने कहा कि गन्ने की पोचिंग किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है, और ऐसा करते पाए जाने पर संबंधित चीनी मिल के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन किसानों के हितों के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है और गन्ने का समुचित निष्पादन तथा ईंख मूल्य का समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि मिलें गन्ने की खरीद में सही वजन सुनिश्चित करें और किसी भी प्रकार की घटतौली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने एसडीएम नरकटियागंज और बगहा को विशेष रूप से निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बिचौलियों के माध्यम से गन्ना खरीदने की शिकायतें कई बार मिलती हैं, इसलिए मिल प्रबंधन यह सुनिश्चित करे कि कोई बिचौलिया गन्ना खरीद में हस्तक्षेप न करे। माप-तौल निरीक्षकों को निर्देश दिया गया कि वे प्रत्येक पंद्रह दिनों में सभी मिल गेटों और पथ क्रय केन्द्रों पर स्थापित तौल सेतुओं की विधिवत जांच करें और सुनिश्चित करें कि डिजिटल तौल में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो। यदि किसी निरीक्षक की संलिप्तता घटतौली में पाई जाती है, तो उसके विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिला पदाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि अनुमंडल पदाधिकारी अतिक्रमित सड़कों से अतिक्रमण को हटवाएं, ताकि पेराई अवधि में बढ़े हुए यातायात के बीच वाहन एवं आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो। जिला परिवहन पदाधिकारी को ओवरलोडिंग रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने को कहा गया। इसके साथ ही एसडीएम और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सुगर मिलों से समन्वय कर सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने और मिलों से आवश्यकतानुसार वॉलंटियर्स उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी ने यूपी-बिहार सीमा पर निगरानी को सख्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि चीनी मिल के आरक्षित क्षेत्र के बाहर अथवा राज्य के बाहर का गन्ना क्रय नहीं हो, इस हेतु सख्त निगरानी की जाय। इस प्रकार की गतिविधि में शामिल किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध सीधे एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने जिले के सभी गन्ना किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे मिश्रित प्रभेद का गन्ना आपूर्ति में न दें, क्योंकि इससे गुणवत्ता प्रभावित होती है और भुगतान संबंधी कठिनाइयाँ उत्पन्न होती हैं। अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा, गौरव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज, सूर्य प्रकाश गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) बेतिया एवं बगहा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बगहा/रामनगर/नरकटियागंज, जिला परिवहन पदाधिकारी, ईंख पदाधिकारी, बेतिया अंचल, रेमन्त झा, ईंख पदाधिकारी, रामनगर अंचल, श्रीराम सिंह, सहायक निदेशक, ईंख विकास, बगहा, अरविन्द कुमार, सहायक निदेशक, ईंख विकास, बेतिया, राम ईश्वर प्रसाद, निरीक्षक, माप-तौल अजय कुमार एवं हरिकिशोर द्विवेदी, चीनी मिल प्रतिनिधि बी एन त्रिपाठी, के एस ढ़ाका, के पी सिंह, विनोद राठी, शैलेन्द्र कुमार एवं किसान प्रतिनिधि लालबाबू यादव, छोटे श्रीवास्तव, संजय कुमार, विद्याचरण शुक्ल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Recent Post