बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
किसी भी प्रकार की हेराफेरी, गड़बड़ी या किसान हितों से खिलवाड़ की स्थिति में दोषियों को कतई बख्शा नहीं जायेगा
निर्धारित टारगेट को एचिव करें पैक्स, किया जायेगा प्रोत्साहित
जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के लिए धान अधिप्राप्ति संबंधी एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले के सभी प्रखंडों से आए सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों, चयनित पैक्स/व्यापार मंडल के अध्यक्षों, गोदाम प्रबंधकों और मिलरों ने हिस्सा लिया। बैठक की शुरुआत जिला पदाधिकारी ने धान अधिप्राप्ति व्यवस्था की वर्तमान स्थिति की विस्तृत समीक्षा से की और प्रत्येक स्तर के पदाधिकारी से जानकारी लेते हुए भविष्य की कार्ययोजना पर विशेष जोर दिया।

जिला पदाधिकारी ने बैठक में स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिले में धान अधिप्राप्ति का कार्य पूरी तरह पारदर्शी और नियमसम्मत होना चाहिए तथा किसी भी प्रकार की हेराफेरी, गड़बड़ी या किसान हितों से खिलवाड़ की स्थिति में दोषियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां शिकायत मिलेगी, वहां तत्काल जांच कर एफआईआर दर्ज की जाएगी और दोषी पदाधिकारियों, मिलरों सहित अन्य दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने डीसीओ, बीसीओ, पैक्स अध्यक्ष, मिलर, गोदाम प्रबंधक सहित सभी संबंधित व्यक्तियों को चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि हर कोई अपने निर्धारित दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ करे, अन्यथा विभागीय कार्रवाई के लिए तैयार रहे। जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी मिलों का विधिवत सत्यापन एक सप्ताह के अंदर कर लिया जाएगा और यह प्रक्रिया पूर्ण निष्पक्षता के साथ संचालित होगी। उन्होंने कहा कि सत्यापन केवल औपचारिकता न होकर वास्तविक क्षमता, संचालन, भंडारण और गुणवत्ता संबंधी सभी मानकों की गहन जांच पर आधारित होगी। इसके साथ ही पैक्स गोदामों की भी समय-समय पर जांच कराई जाएगी ताकि किसी प्रकार की अनियमितता या शिकायत की गुंजाइश न बचे। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी पैक्स को योग्यता और विभागीय प्रावधानों के अनुरूप समान रूप से मिल से टैग किया जाए ताकि अधिप्राप्ति कार्य में किसी तरह का भेदभाव या पक्षपात सामने न आए। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी चयनित पैक्सों, व्यापार मंडलों को धान अधिप्राप्ति हेतु क्रियाशील रखें। किसानों को ससमय भुगतान कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पैक्स अध्यक्षों को पहले से लक्ष्य निर्धारित कर दिए गए हैं और लक्ष्य प्राप्त करने की स्थिति में उन्हें बढ़ाया भी जाएगा, जबकि कम उपलब्धि दर्ज होने पर लक्ष्य घटाने की कार्रवाई भी की जा सकती है। उन्होंने सभी पैक्सों को चेतावनी दी कि वे अपने निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में प्राप्त करें, क्योंकि बेहतर प्रदर्शन करने वाली इकाइयों को जिला प्रशासन की ओर से प्रोत्साहित भी किया जाएगा। बैठक के दौरान अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) कुमार रविन्द्र, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता अहमद अली, श्रीमती नगमा तबस्सुम, श्रीमती ज्योति रानी, जिला सहकारिता पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी, पैक्स अध्यक्ष और मिलर उपस्थित थे। पूरे बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि धान अधिप्राप्ति कार्य में ईमानदारी, पारदर्शिता और समयबद्धता सर्वाेच्च प्राथमिकता है और जिले में किसान हितों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। गड़बड़ी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा चाहे वह पदाधिकारी हो, कर्मी हो, पैक्स अध्यक्ष हो, मिलर हो अथवा कोई और।








