बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
जांच पड़ताल में यह पाया गया कि स्कूल के छत पर एक जवान LMG इंसास रायफल के साथ मृत अवस्था में पड़े हुए है तथा माथे पर एक राउंड फायर किया गया है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। चुनावी डियुटी पर आए जवान ने की गोली मारकर आत्म हत्या। उक्त जानकारी देते हुए एसडीपीओ-2 ने बताया कि 22नवम्बर 25 को श्रीनगर थानाध्यक्ष को यह सूचना मिली कि कोहड़ा भवानीपुर स्थित स्कूल में आवासित CAPF के एक जवान के द्वारा अपने हथियार से गोली मारकर सुसाइड कर लिया है।

सूचना उपरांत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 एवं FSL टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। जांच पड़ताल में यह पाया गया कि स्कूल के छत पर एक जवान LMG इंसास रायफल के साथ मृत अवस्था में पड़े हुए है तथा माथे पर एक राउंड फायर किया गया है, जिससे उनकी मृत्यु घटनास्थल पर हो गई। जवान की पहचान गौतम कुमार यादव के रूप में की गई है जो चिरकुंडा धनबाद झारखंड के रहने वाले है। ये AdHOC 606 COY D36 ITBP उत्तराखंड के साथ बिहार में चुनाव कराने आए थे। शव को दंडाधिकारी की उपस्थिति में मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर मेडिकल बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम कराने हेतु GMCH बेतिया भेजा गया है। ITBP के अधिकारियों एवं इनके परिजनों से आवेदन प्राप्त कर श्रीनगर थाना द्वारा अग्रतर विधिक कारवाई की जा रही है।








