बगहा से हमारे संवाददाता की रिपोर्ट :
संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर व युवा समाजसेवी संगीत आनंद का विवाह भारत नेपाल सीमा स्थित एक निजी होटल में पर्यावरण अनुकूल तरीके से सफल संपन्न हुआ
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
जगमोहन काजी
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (ए.एल.न्यूज़)। ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते प्रभाव के बीच पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण को बढ़ावा देते हुए अंतरराष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान के संस्थापक डी. आनंद ने अपने पारिवारिक आयोजन को हमेशा की तरह इस बार भी इको फ्रेंडली रूप से मनाया।

संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर व युवा समाजसेवी संगीत आनंद का विवाह भारत नेपाल सीमा स्थित एक निजी होटल में पर्यावरण अनुकूल तरीके से सफल संपन्न हुआ। वधू पक्ष के सभी अतिथियों को उपहार स्वरूप फलदार एवं औषधीय पौधे प्रदान किए गए। इको फ्रेंडली इस कार्यक्रम ने सभी लोगों का ध्यान आकर्षित किया। नवादा से आए वधू पक्ष के परिजन विदा होते समय पौधा पाकर उत्साहित दिखे।

मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रदीप दूबे ने कहा कि ऐसी प्रेरणादायक शादी हर जगह होनी चाहिए। जहां वर वधू स्वयं पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं। मीडिया कर्मी और लेखक विनोद राव ने कहा कि पेड़ लगाना पुण्य का कार्य है। निर्माता एचेल थारू एवं अरविंद अकेला ने पौधों के वितरण को श्रेष्ठ कार्य की संज्ञा दी।

विदित हो कि हर महीने की पूर्णिमा तिथि को उक्त संस्था द्वारा पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के निमित्त नारायणी गंडकी महा आरती कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस इको फ्रेंडली शादी समारोह में मुख्य अतिथि प्रदीप दुबे, विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता कामेश्वर तिवारी, वरिष्ठ मीडिया कर्मी विनोद राव, फिल्म निर्माता निर्देशक नंदलाल यादव, तूफानी चौधरी,राकेश कुमार, लोक गायक नौरंगिया स्टार राजन दीवाना, निर्देशक राहुल के. श्रीवास्तव, अभिनेता उदय नारायण, प्रधान शिक्षक विजय प्रकाश मद्धेशिया, नेचुरल साबुन एवं शहद निर्माता सत्येंद्र सिंह, सुमन देवी,रितिक कुमार, सुधीर कुमार सिंह, आचार्य पंडित रोशन पाण्डेय, कृषि वैज्ञानिक विनय कुमार सिंह, पंडित दीपक चतुर्वेदी, कलाकार शिवचंद्र शर्मा, विष्णु शर्मा ,सीनियर टीटीई सुधीर कुमार, संस्था के वरिष्ठ सदस्य विजय कुमार, संवेदक अरविंद कुमार एवं सीताराम शर्मा की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम के अंत में ग्राम पंचायत राज जिमरी नौतनवा के मुखिया ख़ूबलाल बड़घडिया ने कहा कि हमें अपने सभी पारिवारिक सदस्यों के नाम से पौधारोपण करना चाहिए। कृषि वैज्ञानिक विनय कुमार ने इस इको फ्रेंडली वैवाहिक समारोह की भूरी भूरी प्रशंसा की। झारखंड से आए अतिथि अनुज कुमार, रिंकी कुमारी एवं शांतनु राज ने कहा कि हम भी ऐसी पहल करेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग पौधारोपण के प्रति आकर्षित हो सके।








