AMIT LEKH

Post: ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बगहा-1 की 15 योजनाओं की निविदा निरस्त

ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बगहा-1 की 15 योजनाओं की निविदा निरस्त

बेतिया से उप संपादक का चश्मा :

नई तिथि से संबंधित सूचना जिले की आधिकारिक वेबसाइट और समाचार पत्रों में की जायेगी प्रकाशित

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। समेकित थरूहट विकास अभिकरण के अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल बगहा-1 द्वारा कुल 15 योजनाओं के लिए ज्ञापांक-2202, दिनांक 06.10.2025) से जारी की गई अल्पकालीन (अप्रकाशित) निविदा आमंत्रण सूचना संख्या 02/2025-26 को जिला प्रशासन द्वारा निरस्त कर दिया गया है। ज्ञातव्य हो कि चुनावी आचार संहिता लागू रहने के दौरान किसी भी प्रकार की नई निविदा प्रक्रिया, स्वीकृति या कार्य आरंभ करना प्रतिबंधित होता है। इसी के आलोक में 15 योजनाओं से संबंधित पूरी निविदा को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। साथ ही यह भी सूचित किया गया है कि निविदा से जुड़ी आगामी सभी कार्रवाई, पुनः निविदा की प्रक्रिया या नई तिथि से संबंधित सूचना जिले की आधिकारिक वेबसाइट और समाचार पत्रों में प्रकाशित की जाएगी, जिससे इच्छुक संवेदकों को समय पर जानकारी मिल सके।

Leave a Reply

Recent Post