AMIT LEKH

Post: चंपारण क्षेत्र के डीआईजी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी करने वाला गिरफ्तार

चंपारण क्षेत्र के डीआईजी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी करने वाला गिरफ्तार

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

 

न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़ 

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। हरकिशोर राय (भा0पु0से0) पुलिस उप- महानिरीक्षक चंपारण क्षेत्र, बेतिया का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी करने वाले साइबर अपराधी तस्लीम खान उर्फ तस्लीम को अलवर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। उक्त जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी ने बताया कि साइबर थाना बेतिया को सूचना मिली की हरकिशोर राय (भा.पु.से.) पुलिस उप- महानिरीक्षक चंपारण क्षेत्र, बेतिया का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर साइबर ठगी की जा रही थी। उक्त के आलोक में बेतिया साइबर थाना कांड संख्या -52/25 दिनांक-12/11/2025 दर्ज किया गया। उक्त कांड के उद्वेदन हेतु पुलिस अधीक्षक , बेतिया के निर्देशानुसार वरीय पुलिस उपाधीक्षक (साइबर क्राइम) के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस उप-महानिरीक्षक, चंपारण क्षेत्र बेतिया का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर साइबर ठगी करने वाले अभियुक्त तस्लीम खान उर्फ तस्लीम, उम्र-21 वर्ष, पे0 रफीक मोहम्मद, सा0 कोटा खुर्द , तहसील -रामगढ़, थाना रामगढ़, पिन कोड- 301026 राज्य – राजस्थान को राजस्थान से गिरफ्तार कर बेतिया साइबर थाना लाया गया । अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

गिरफ्तारी –
1 तस्लीम खान उर्फ तस्लीम, उम्र-21 वर्ष, पे0 रफीक मोहम्मद, सा0 कोटा खुर्द , तहसील -रामगढ़, थाना रामगढ़, पिन कोड- 301026 राज्य – राजस्थान।
बरामदगी –
1 एक मोबाइल ओप्पो कंपनी का जिसमें दो सिम कार्ड लगा हुआ।

Leave a Reply

Recent Post