बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
1000 रुपये लेकर बन रहा कार्ड, वीडियो वायरल
न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। “सरकार मजदूरों को हक़ देने की बात करती है, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही तस्वीर दिखा रही है।” बताया जा रहा है कि मैनाटांड़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कुर्मी द्वारा जॉब कार्ड बनाने के नाम पर ₹1000 वसूल की जा रही है। वायरल वीडियो कि सत्यता की पुष्टि हमारा चैनल या पोर्टल नहीं करता।
मैनाटांड़ प्रखंड क्षेत्र में लेबर कार्ड बनाने के नाम पर मजदूरों से 1000 रुपये की वसूली की जा रही है….
वायरल वीडियो में एक कर्मी यह कहते हुए सुना जा रहा है कि
“आगे प्रति कार्ड 500 रुपये देना पड़ता है, तभी कागज़ आगे बढ़ता है। हम लोग फ्री में कैसे काम करें? अगर ऊपर पैसा नहीं दिया तो लेबर इंस्पेक्टर हम लोगों को हटा देंगे।”
यह बयान कई गंभीर सवाल खड़े करता है।
👉 जो काम पूरी तरह से निःशुल्क होना चाहिए,
👉 उसी काम के लिए *गरीब मजदूरों से अवैध पैसे लिए जाने का आरोप है।
स्थिति यह बताई जा रही है कि—
बिना पैसे दिए न तो फॉर्म आगे बढ़ता है,
और न ही लेबर कार्ड बन पाता है।
अब सबसे बड़ा सवाल यही है—
क्या सरकारी दफ्तरों में बैठे कुछ लोग मजदूरों की मजबूरी को कमाई का जरिया बना रहे हैं..?
क्या इस पूरे मामले में उच्च अधिकारियों की जानकारी या दबाव शामिल है..?
वीडियो सामने आने के बाद
अब निगाहें प्रशासन और श्रम विभाग पर टिकी हैं—
क्या होगी निष्पक्ष जांच..?
और क्या मजदूरों को उनका हक़ बिना रिश्वत मिलेगा..?








