AMIT LEKH

Post: जिलास्तरीय युवा उत्सव-2025 के सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाने वाले कर्मी हुए सम्मानित

जिलास्तरीय युवा उत्सव-2025 के सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाने वाले कर्मी हुए सम्मानित

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

आयोजन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मियों को आज जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी राकेश कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया

न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़ 

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। जिलास्तरीय युवा उत्सव-2025 के सफल एवं सुचारू आयोजन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मियों को आज जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी राकेश कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राकेश कुमार ने कहा कि युवा उत्सव जैसे बड़े सांस्कृतिक आयोजनों की सफलता टीमवर्क, अनुशासन और समर्पण से ही संभव होती है। उन्होंने सभी कर्मियों की मेहनत और प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि इनके सहयोग से ही जिले के युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सशक्त मंच मिला। साथ ही उन्होंने भविष्य में भी इसी उत्साह और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त की। इस कार्यक्रम में राजेश कुमार, शिक्षिका सुश्री मेरी आडलीन, डॉ रानी कुमारी, लिसा चंद्रा, डॉ जागृति कुमारी, प्रभाष कुमार, संजय कुमार, संजीव कुमार गौतम, भूषण कुमार, रंजन कुमार मिश्र, घनश्याम कुमार, असलम कव्वाल, डॉ सुरेंद्र राम, रवि कुमार, प्रशांत कुमार, रामएकबाल, रविरंजन कुमार सहित निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ मो दानिश, डॉ दिवाकर राय, असलम कव्वाल, डॉ सुरेंद्र राम, डॉ जगमोहन कुमार, कुमारी सीमा, पायल बनर्जी, कमलेन्द्र कुमार, दीपक शर्मा को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Recent Post