AMIT LEKH

Post: नेपाल सीमा से 133 बोरी विदेशी मक्का बरामद

नेपाल सीमा से 133 बोरी विदेशी मक्का बरामद

महराजगंज से जिला ब्यूरो की रिपोर्ट :

नेपाल से भारत की तरफ मक्का सहित अवैध समानों की तस्करों द्वारा खासकर मुनाफा जिसमें देख रहे हैं वही सामान तस्कर तस्करी को अंजाम देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं

न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़ 

– अमिट लेख
महराजगंज, (तैयब अली चिश्ती)। जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल बॉर्डर पर दिन सोमवार को एसएसबी झुलनीपुर,बहुआर पुलिस एवं कस्टम निचलौल की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर तस्करी के लिए छुपा कर रखा गया मक्का 133 बोरी बरामद किया।

फोटो : तैयब अली चिश्ती

बीते कुछ दिनों से रात्रि में कोहरे का प्रकोप बढ़ते जा रहा है वही इस मौके का फायदा तस्कर उठाने से बाज नहीं आ रहे हैं नेपाल से भारत की तरफ मक्का सहित अवैध समानों की तस्करों द्वारा खासकर मुनाफा जिसमें देख रहे हैं वही सामान तस्कर तस्करी को अंजाम देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी क्रम में एसएसबी 22वीं वाहिनी बीओपी झुलनीपुर निरीक्षक सर्वेश यादव एवं बहुआर चौकी प्रभारी भूपेंद्र प्रताप सिंह एवं कस्टम निचलौल भगवान शाह के संयुक्त टीम द्वारा ब्राजीलियन पॉपकॉर्न मक्का की 133 बोरी जब्त की गई। संयुक्त टीम को मुखबिर की सूचना के अनुसार नजदीक कनमिस्वा गांव के पास नेपाल से लाकर भारत की तरफ झाड़ियां एवं खेतों में अलग-अलग जगह पर बोरियों में कुछ सामान एकत्रित करके रखा गया है। विशेष संयुक्त दल द्वारा एकत्रित किए हुए सामान की तलाशी ली गई तो कुल 133 बोरियों में पैक ब्राजीलियन पॉपकार्न मक्का एकत्रित कर के रखा गया था एकत्रित एकत्रित किए सामान की तलाशी ली गई तो कुल 133 बोरियों में पैक ब्राजीलियन पॉपकार्न मक्का को मौके पर ही जप्त कर अग्रिम कार्रवाई हेतु सीमा शुल्क कार्यालय निचलौल को सुपुरूप किया गया ।

Leave a Reply

Recent Post