AMIT LEKH

Post: एकमा में हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर

एकमा में हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर

26 दिसंबर 2025 : 

छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन : 

मृतक की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के बढ़ेया गांव निवासी बृज किशोर महतो के पुत्र सचिन कुमार महतो (22) के रूप में की गई है

न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़ 

संवाददाता

– अमिट लेख
छपरा, (सारण)। एकमा थाना क्षेत्र में एकमा–छित्रवलिया सड़क पर हरपुर गांव के समीप शुक्रवार की शाम हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।

फोटो : संवाददाता

हादसा पिक-अप वैन व बाइक की आमने–सामने टक्कर से हुआ। घटना की सूचना मिलते ही एकमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एक घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एकमा पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ गुंजन कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है।

छाया : अमिट लेख

मृतक की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के बढ़ेया गांव निवासी बृज किशोर महतो के पुत्र सचिन कुमार महतो (22) के रूप में की गई है। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक उसके चचेरे भाई बलिराम महतो का पुत्र पंकज कुमार महतो (27) बताया गया है। परिजनों ने बताया कि सचिन दिल्ली में रहकर काम करता था। शनिवार को आयोजित होने वाले अपने दादाजी के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए वह अपने घर आया था। ग्रामीणों के अनुसार पंकज की पत्नी एकमा स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती थी। दोनों युवक उसे देखकर पल्सर बाइक से घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही एक पिकअप वैन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन को जब्त कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इधर दुर्घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया व गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

Leave a Reply

Recent Post