AMIT LEKH

Post: बेतिया में धड़ल्ले से हो रही यूरिया की कालाबाज़ारी

बेतिया में धड़ल्ले से हो रही यूरिया की कालाबाज़ारी

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

सरकारी रेट 266, बाजार में 310! बेतिया में यूरिया कालाबाज़ारी का आरोप, किसके सह पर की जाती है कालाबाजारी

न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। सरकार ने किसानों के लिए यूरिया खाद का अधिकतम खुदरा मूल्य 266 रुपये प्रति बोरी तय कर रखा है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग दिखाई दे रही है।

फोटो : मोहन सिंह

मिली जानकारी के अनुसार जिले के संतघाट चौक स्थित शंकर खाद भंडार पर किसानों से तय रेट से ज्यादा कीमत वसूले जाने का आरोप सामने आया है। पीड़ित किसान का कहना है कि दुकान पर यूरिया 310 रुपये प्रति बोरी बेची जा रही है। विरोध करने पर दुकानदार ने न सिर्फ खाद देने से मना कर दिया, बल्कि अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया। किसान के अनुसार, उससे दो बोरी के 620 रुपये वसूले गए। आश्चर्य की बात क्या है कि दुकानदार द्वारा बिल को दिया जाता है 266 रुपए का और भुगतान लिया जाता है ₹350 का और वह भी पे- फोन द्वारा। मामले की शिकायत अधिकारियों से की गई, लेकिन दुकानदार खुलेआम कहता रहा कि उसे किसी का डर नहीं है। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दुकानदार की बदसलूकी और कथित कालाबाज़ारी साफ सुनाई और दिखाई दे रही है। जब मीडिया द्वारा कीमत पूछी गई, तो दुकानदार ने 310 रुपये रेट बताया, लेकिन यह भी कहा कि उसके पास खाद उपलब्ध नहीं है। किसानों का आरोप है कि जिले में यूरिया की कालाबाज़ारी खुलेआम चल रही है और जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। सवाल उठ रहा है कि क्या जिला प्रशासन इस वीडियो का संज्ञान लेकर दुकान पर छापेमारी करेगा और दोषियों पर कार्रवाई करेगा? सवाल यह भी है कि किसके सह पर कालाबाजारी का धंधा चल रहा है जिस तरह से दुकानदार बात कर रहा है उससे साफ झलक रहा है कि किसी बड़े पदाधिकारी के सह पर यूरिया खाद की कालाबाजारी धड़ले से चल रहा है।

Leave a Reply

Recent Post