महराजगंज से जिला ब्यूरो की रिपोर्ट :
ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों से अपने घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की गई
न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़
– अमिट लेख
महराजगंज, (तैयब अली चिश्ती)। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देश पर थाना निचलौल क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल बॉर्डर से सटे पुलिस चौकी परिसर बहुआर में दिन सोमवार को पुलिस चौकी प्रभारी भूपेंद्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक कपिल प्रजापति ने ग्राम सुरक्षा समितियों के साथ बैठक आयोजित की।

बैठक का मुख्य उद्देश्य चोरी की घटनाओं की रोकथाम और साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। बैठकों के दौरान चौकी प्रभारी ने ग्राम सुरक्षा समितियों के सदस्यों से अपील की गई कि यदि किसी गांव या मोहल्ले में रात के समय कोई अपरिचित व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। दिन के समय फेरी लगाने वाले या क्षेत्र में संदिग्ध रूप से रह रहे किसी भी व्यक्ति के बारे में भी जानकारी देने को कहा गया। साइबर जागरूकता अभियान के तहत सदस्यों को साइबर अपराधों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया गया। भूपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वर्तमान डिजिटल युग में साइबर ठगी, ऑनलाइन फ्रॉड, फर्जी कॉल, ओटीपी, धोखाधड़ी सोशल मीडिया हैंगिंग, और फर्जी लिंग, के माध्यम से अपराधी आमजन को निशाना बना रहे हैं। चौकी प्रभारी ने सभी से अनुरोध किया गया कि वह अपना ओटीपी, एटीएम पिन, बैंक विवरण या कोई भी व्यक्तिगत जानकारी किसी अज्ञात व्यक्ति से साझा न करें। साथ ही, किसी भी संदिग्ध काल, मैसेज या लिंक पर बिना जांच पड़ताल के विश्वास न करने और उस पर क्लिक न करने की सलाह दी गई। ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों से अपने घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की गई। यह भी कहा गया कि कम से कम एक कैमरे से सड़क पर भी निगरानी रखी जाए ताकि आपराधिक और असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके। पुलिस ने जोर दिया कि यह छोटा सा प्रयास कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में बहुत कारगर होगा। यह सुनिश्चित करने को भी कहा गया कि सीसीटीवी कैमरे निरंतर क्रियाशील रहे ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाए रखने हेतु सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया गया।








