AMIT LEKH

Post: एकमा, रसूलपुर व दाउदपुर थानों का वरीय पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने किया औचक निरीक्षण

एकमा, रसूलपुर व दाउदपुर थानों का वरीय पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने किया औचक निरीक्षण

छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :

निरीक्षण के क्रम में एसएसपी ने दोनों थाना क्षेत्रों में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की कार्यशैली का जायजा लेते हुए कई दिशा-निर्देश जारी किए

न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़ 

संवाददाता

– अमिट लेख

एकमा, (सारण)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक सारण विनीत कुमार ने सोमवार देर रात्रि एकमा थाना के साथ-साथ रसूलपुर व दाउदपुर थाना का भी औचक निरीक्षण किया।

फोटो : संवाददाता

इस दौरान दोनों थानों में अभिलेखों की अद्यतन स्थिति, लंबित कांडों की समीक्षा, विधि-व्यवस्था संधारण, फरियादियों के प्रति पुलिस व्यवहार, मलखाना, हाजत एवं साफ-सफाई व्यवस्था का विस्तार से अवलोकन किया गया। निरीक्षण के क्रम में एसएसपी ने दोनों थाना क्षेत्रों में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की कार्यशैली का जायजा लेते हुए कई दिशा-निर्देश जारी किए।

छाया : अमिट लेख

उन्होंने लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन, नियमित व प्रभावी गश्ती, आमजन की शिकायतों का त्वरित एवं निष्पक्ष निपटारा सुनिश्चित करने तथा नागरिकों के प्रति संवेदनशील, सहयोगात्मक एवं मर्यादित व्यवहार बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने लंबित कांडों के निष्पादन के निर्देश दिए। एसएसपी श्री कुमार ने कहा कि कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रसूलपुर थाने के निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थानाध्यक्ष को थाना परिसर की बाउंड्रीवाल कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने थाने पर आने वाली जनता से मर्यादित व्यवहार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एकमा में थानाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद सिंह व रसूलपुर में थानाध्यक्ष राहुल कुमार श्रीवास्तव सहित संबंधित पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Recent Post