AMIT LEKH

Post: डीआईजी हर किशोर राय ने यातायात और साइबर थानों का किया समीक्षा

डीआईजी हर किशोर राय ने यातायात और साइबर थानों का किया समीक्षा

बेतिया से अप-संपादक का चश्मा :

डीआईजी हर किशोर राय ने यातायात और साइबर थानों की समीक्षा क्रम में  लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन का दिया निर्देश

न्यूज़ डेस्क, ए.एल.न्यूज़

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। पुलिस उप-महानिरीक्षक, चम्पारण क्षेत्र, बेतिया हरकिशोर राय द्वारा आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

फोटो : मोहन सिंह

इस बैठक में चम्पारण क्षेत्र के तीनों जिलों के यातायात पुलिस उपाधीक्षक और साइबर पुलिस उपाधीक्षक शामिल हुए। बैठक के दौरान डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों को जन विश्वास संकल्प के तहत बेहतर कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने के लिए कई कड़े निर्देश जारी किए।

छाया : अमिट लेख

डीआईजी ने विशेष रूप से यातायात और साइबर थानों में लंबित पड़े मामलों पर चिंता जताई और उनके त्वरित निष्पादन के आदेश दिए। उन्होंने तकनीकी पारदर्शिता पर जोर देते हुए निर्देश दिया कि I-RAD/e-DAR प्रविष्टि और दर्पण पोर्टल पर डेटा को समय पर अपलोड किया जाए। साथ ही, CCTNS प्रणाली के भीतर केस डायरी और आरोप पत्र की प्रविष्टि ससमय सुनिश्चित करने को कहा गया ताकि न्यायिक प्रक्रिया में तेजी आ सके। साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से डीआईजी ने वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए वारंट, इश्तेहार और कुर्की की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसके अतिरिक्त, शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए उन्होंने नगर निगम के सहयोग से सड़कों और प्रमुख चौकों को अतिक्रमण मुक्त कराने तथा विभिन्न स्थानों पर ट्रैफिक लाइट लगवाने की योजना पर कार्य करने का निर्देश दिया ताकि आम जनता को जाम की समस्या से राहत मिल सके।

Leave a Reply

Recent Post