शहर के रामनरेश सीकरिया को पहली बार संयुक्त राष्ट्र संघ के क्वालिटी ऑफ सर्विस फंड बोर्ड की सदस्यता मिली है
यह बोर्ड दुनिया के कमजोर देशों के साथ आपदा के समय आर्थिक मदद करती है
✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। शहर के रामनरेश सीकरिया को पहली बार संयुक्त राष्ट्र संघ के क्वालिटी ऑफ सर्विस फंड बोर्ड की सदस्यता मिली है। यह बोर्ड दुनिया के कमजोर देशों के साथ आपदा के समय आर्थिक मदद करती है। रामनरेश सीकरिया मोतिहारी शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति सह शिक्षाविद डाॅ शंभूनाथ सीकरीया के द्धितीय पुत्र है। जो 2015 बैच में यूपीएससी उर्त्तीण कर के भारत सरकार के विदेश सेवा में अंतर्राष्ट्रीय सबंध मामले में उप निदेशक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे है। सीकरिया ने संयुक्त राष्ट्र संघ की इस महत्वपूर्ण बोर्ड में चुनाव की प्रक्रिया के द्धारा 3 वर्षों के लिए निर्वाचित हुए है। उक्त चुनाव के लिए भारत सरकार ने नाम का घोषणा किया गया था। जहां स्विट्जरलैंड में 4 मई को हुए चुनाव में 11 सदस्यीय क्यूएसएफ बोर्ड के सदस्य के रूप निर्वाचित हुए है। रामनरेश सीकरीया के इस उपलब्धि पर उनके पिता शंभूनाथ सीकरिया भाव विभोर हो कर कहते है कि आज मेरा सपना साकार हो गया। केवल मुझे नही बल्कि पूरे जिला राज्य देश को मेरे बेटे पर गर्व महसूस कर रहा है।उसने विदेश में चुनाव जीत कर पूरे भारत का एवं हम सभी का मान बढ़ाया है। समाजिक व राजनैतिक संगठन के लोगो ने भी रामनरेश सीकरीया के इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।