![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
एमएलसी राधाचरण शाह के कर कमलों द्वारा भोजपुर जिला अंतर्गत जगदीशपुर प्रखंड में नवनिर्मित जनप्रतिनिधि भवन का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया
✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
जगदीशपुर, (आरा/भोजपुर)। आज रविवार को माननीय एमएलसी राधाचरण शाह के कर कमलों द्वारा भोजपुर जिला अंतर्गत जगदीशपुर प्रखंड में नवनिर्मित जनप्रतिनिधि भवन का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव के समय ही सभी प्रखंडों में वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद हर प्रखंड मुख्यालय पर जनप्रतिनिधि भवन बनवाने का काम करूँगा, ताकि किसी भी जनप्रतिनिधि को किसी भी तरह का परेशानी न हो। बताते चलें कि जनप्रतिनिधि भवन 14,95000 रुपए की लागत से बनाया गया है। इस उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अनुप पटेल ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन चकवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र पासवान ने किया। इस उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित जद यू प्रदेश सचिव विनय मिश्रा, जिला परिषद सदस्य मोहम्मद मुस्लिम, जिला महासचिव संजय यादव, परासिया पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र चौबे, शिवपुर पंचायत मुखिया महेश ठाकुर, हेतमपुर मुखिया धूप राय, बिचला जंगल महाल मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुशवाहा, पश्चिमी आयर मुखिया उमेश कुशवाहा, नगर अध्यक्ष नागेंद्र कषरी, वरिष्ठ नेता गुरुशरण सिंह, चंदन चौबे, लालबिहारी जी, कमलेश चौबे, पूर्व जिला परिषद सदस्य गोरखनाथ यादव, पूर्व मुखिया मदन शाह, जदयू महिला नेत्री मीना देवी, वार्ड सदस्य यादव ज्योति सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।