



बाजार से शादी के लिए सामान लेकर घर घर लौट रहे थे कि गांव के ही सत्यम सिंह पीयूष सिंह विवेक सिंह धिरज तिवारी संदीप सिंह सम्मान को लुट लिये और दरवाजे पर पहुंच मारपीट करते हुये तलवार से हमला कर दिये
दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
-अमिट लेख
मोतिहारी, (पूर्वी चंपारण)। पूर्वी चंपारण जिला के कोटवा थाना क्षेत्र के कोटवा गांव में सामान लूटने गाली गलौज व मारपीट करने का प्राथमिकी दर्ज हुआ है। कोटवा गांव निवासी संतोष कुमार ने थाना में एक लिखित आवेदन देकर बताया है कि उनके पिता विष्णु राय बाजार से शादी के लिए बाजार से सामान लेकर घर घर लौट रहे थे कि गांव के ही सत्यम सिंह पीयूष सिंह विवेक सिंह धिरज तिवारी संदीप सिंह सम्मान को लुट लिये और दरवाजे पर पहुंच मारपीट करते हुये तलवार से हमला कर दिये। जिससे मेरे भाई अरविन्द कुमार व मेरी मां को बुरी तरह घायल कर दिया गया। दस से पन्द्रह की संख्या मे पहुंचे लोगो ने शादी के लिये घर में रखे समान भी लुट लिये। थानाध्यक्ष स्वीटी सिंह ने बताया कि मामले में पांच नामजद व दस से पन्द्रह अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।