AMIT LEKH

Post: बरसात पूर्व हटेगा अतिक्रमण होगी नाले की उड़ाही

बरसात पूर्व हटेगा अतिक्रमण होगी नाले की उड़ाही

बरसात से पूर्व नाली की होगी उड़ाही नाले से अतिक्रमण भी हटाया जाएगा

एक सप्ताह में अतिक्रमण हटाने के लिए पहले माइक से प्रचार कराया जाएगा

✍️ पप्पू पंडित, संवाददाता
– अमिट लेख

पकड़ीदयाल, (मोतिहारी डेस्क)।नगर पंचायत में अस्थाई अतिक्रमण को एक सप्ताह में हटा दिया जाएगा। नगर भ्रमण के दौरान देखा गया, कि नगर में बने नाले के ऊपर अतिक्रमण कर लिया गया है। फिलहाल नाले पर बने अस्थाई अतिक्रमण को हटा दिया जाएगा।

उक्त बातें नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार ने कही। उन्होंने बरसात में नगर में जल-जमाव की समस्या से निजात पाने के लिए नगर के सभी नालियों की उड़ाही एवं मरम्मती का कार्य शुरू कराने की योजना की जानकारी दी। बहुत जगह नाले के ऊपर सीढ़ी बनाया गया है। नाले के ऊपर गिट्टी, बालू रखा गया है। नाले पर दुकान लगाकर सड़क को संकीर्ण बना दिया गया है। ऐसे सभी अस्थाई अतिक्रमण को एक सप्ताह में खाली कराया जाएगा। एक सप्ताह में अतिक्रमण हटाने के लिए पहले माईक से प्रचार प्रसार कराया जायेगा। अतिक्रमण नहीं हटाने पर नगर पंचायत प्रशासन द्वारा अतिक्रमण को हटा दिया जाएगा। अतिक्रमण हटाने में जो खर्च होगी, उसे अतिक्रमणकारियों से वसूल किया जाएगा।

Recent Post