शराब कारोबारियों ने अपना नाम क्रमशः शिव शंकर सरदार उम्र 40 वर्ष गरहा रामपुर वार्ड नंबर 9 थाना शंकरपुर जिला मधेपुरा एवं दूसरा सिकंदर कुमार उम्र 19 वर्ष लालपुर वार्ड नंबर 4 थाना सिंघेश्वर जिला मधेपुरा बताया
✍️ हमारे संवाददाता संतोष कुमार की रिपोर्ट :
-अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। त्रिवेणीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कल रोज रविवार को त्रिवेणीगंज के आरकेबीए हाई स्कूल के समीप एक बाइक सहित दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गोपनीय सूचना मिली की अवैध शराब लेकर एक मोटरसाइकिल सवार होकर लतौना होते हुए त्रिवेणीगंज बाजार की तरफ आ रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरकेबीए हाई स्कूल त्रिवेणीगंज के समीप पहुंचा तो देखा कि दो व्यक्ति एक बाइक पर सवार होकर मोटरसाइकिल के बीच में एक बोरा रखकर तेजी से त्रिवेणीगंज बाजार की ओर आ रहे हैं। जैसे ही पुलिस वाहन को देखा तो अपने मोटरसाइकिल को घुमाकर भागने का प्रयास किया। पुलिस बल के सहयोग से दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पूछ ताछ में शराब कारोबारियों ने अपना नाम क्रमशः शिव शंकर सरदार उम्र 40 वर्ष गरहा रामपुर वार्ड नंबर 9 थाना शंकरपुर जिला मधेपुरा एवं दूसरा सिकंदर कुमार उम्र 19 वर्ष लालपुर वार्ड नंबर 4 थाना सिंघेश्वर जिला मधेपुरा बताया। पुलिस ने एक टीवीएस स्टार सिटी मोटरसाइकिल एवं बोरा में रखें अवैध देसी शराब एक उजाला एवं नारंगी प्लास्टिक का बोरा में सफेद प्लास्टिक पॉलिथीन में बंधा हुआ 110 पाउच जिसमें प्रत्येक पाउच में 200ml का देसी शराब कुल 22 लीटर एवं छिटदार प्लास्टिक थैला में जिसमें सफेद रंग का प्लास्टिक के बोरा में पॉलिथीन में बंधा हुआ कुल 70 पाउच प्रत्येक पाउच करीब 200ml का देसी शराब कुल 14 लीटर एवं मोटरसाइकिल की डिक्की में रखा हुआ प्लास्टिक के बोरा में पॉलिथीन में बंधा हुआ 31 पाउच प्रत्येक पाउच करीब 200ml का देसी शराब कुल 6.2 कुल मिलाकर बरामद देसी शराब 42.2 जप्त किया गया। एवं बाइक को भी जप्त कर लिया गया। इस बाबत त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया दोनों कारोबारी के विरुद्ध त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 177/23 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में उन्हें सुपौल जेल भेज दिया गया।