



सीमा चौकी रिफ्यूजी कॉलोनी के गश्त दल ने ड्यूटि के दौरान भारत- नेपाल अंतरराष्ट्रीय बार्डर पर “प्रतिबंधित औषधियों” के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया
✍️ मिथिलेश कुमार झा, विशेष संवाददाता
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। एसएसबी 45 वीं बटालियन की सीमा चौकी रिफ्यूजी कॉलोनी के गश्त दल ने ड्यूटि के दौरान भारत- नेपाल अंतरराष्ट्रीय बार्डर पर “प्रतिबंधित औषधियों” के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट आलोक कुमार ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली थी कि एसएसबी सीमा चौकी रिफ्यूजी कॉलोनी के सीमा स्तम्भ संख्या 198/6 के क्षेत्र से भारत से नेपाल की तरफ प्रतिबंधित औषधियों की तस्करी होने वाली है। सूचना की पुष्टि करने के उपरांत एक विशेष गश्त दल का गठन किया गया। उप-निरीक्षक जगदीश चंद साहा के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी सुदेश कुमार एवं अन्य दो का गश्त दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुआ। निर्धारित मार्ग पर सतर्कता के साथ ड्यूटि करने लगे कुछ समय उपरांत गश्त दल ने देखा कि दो व्यक्ति एक मोटर साइकल से भारत से नेपाल की तरफ जा रहे थे। पूर्व प्राप्त सूचना के आधार पर गश्त दल के द्वारा उन्हें रोककर पूछताछ की गई एवं तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में मोटर साइकल की डिक्की एवं उक्त व्यक्तियों के पास के बैग से अलग अलग प्रकार की प्रतिबंधित औषधियाँ 801 कैप्सुल एवं टैबलेट प्राप्त हुए। जिन्हें गश्त दल द्वारा बरामद किया गया। हिरासत में लिए गए व्यक्तियों की पहचान 25 वर्षीय हरि आचार्य तथा 26 वर्षीय सुनील गिरी दोनों ग्राम- तीस बीघा, थाना-चक्र घाटी, सुनसरी, नेपाल के रूप में की गई है। आवश्यक कागजी कार्यवाई के उपरांत जब्त की गई प्रतिबंधित औषधि, मोटर साइकिल एवं हिरासत में लिए गए व्यक्तियों को ओपी पुलिस बसमतिया, जिला अररिया, बिहार को सुपुर्द कर दिया गया।