



लोक स्वास्थ्य अभिकरण मंत्री सह पश्चिम चम्पारण जिला हेतु बिहार सरकार के प्रभारी मंत्रो वाल्मीकिनगर पहुंचे
मंत्री ललित नारायण यादव ने विकास कार्यों का लिया जायजा व अधिकारियों के साथ किया समीक्षात्मक बैठक
✍️ नंदलाल पटेल की रिपोर्ट :
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (विशेष)। इंडो-नेपाल सीमा अंतर्गत लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण सह जिला प्रभारी मंत्री ललित नारायण यादव ने वाल्मीकीनगर पहुंचकर विकास कार्यों का जायजा लिया। फिर अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक किये। इस बैठक में नल-जल योजना सहित मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजनाओं पर चर्चा की गई, साथ हीं बाढ़ पूर्व तैयारियों पर भी विचार विमर्श हुआ। प्रभारी मंत्री ने कई दिशा-निर्देश दिया और गंडक बराज नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया की वाल्मीकीनगर में विकास के जो कार्य हो रहे हैं उनकी समीक्षात्मक बैठक की गई। साथ हीं आगे क्या-क्या विकास के कार्य किए जा सकते हैं, उस पर भी चर्चा की गई। प्रभारी मंत्री वाल्मीकीनगर में हीं ठहरे थे। लिहाजा, पीएचईडी मंत्री सह प्रभारी मंत्री ललित कुमार यादव ने वाल्मीकिनगर के सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। इस अवसर पर पीएचईडी मंत्री सह प्रभारी मंत्री ललित कुमार यादव के साथ राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष सुमंत कुमार महतो, प्रदेश अध्यक्ष पंचायती राज पूर्व मुखिया कृष्ण नंदन सिंह, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार बेतिया, पीएचईडी के कनिया अभियंता श्यामसुंदर कुमार बेतिया, पीएचईडी के सहायक अभियंता प्रदीप कुमार बेतिया, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ संजय कुमार सिंह आयुष वाल्मीकिनगर, हेड कांस्टेबल डीपी राय आदि के साथ कई अधिकारी व अभियंता मौजूद रहे।