



गया रेलवे स्टेशन से हुई 8 अन्तर्राजीय चैन स्नैचरों की गिरफ्तारी
पटना रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने किया भंडाफोड़
✍️ अमित कुमार, स्टेट हैड
– अमिट लेख
पटना, (विशेष)। अंतरप्रांतीय चैन स्नैचर्स गिरोह का भंडाफोड़। पटना रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने किया भंडाफोड़।
गया रेलवे स्टेशन से हुई 8 अन्तर्राजीय चैन स्नैचरों की गिरफ्तारी। स्नैचिंग के बाद टूथपेस्ट में छिपा लेते थे चैन। चोरों ने पुलिस और मीडिया के सामने लाइव डेमो भी दिया की किस तरह से वो चोरी के बाद टूथ पेस्ट के डब्बे में चैन छुपा लेते थे।