



कांग्रेस राजद जद यू और मोदी ने बिहार को ठगने का काम किया
आज गुरूवार से जन सुराज का शुरू होगा सघन जनसंपर्क अभियान
मोतिहारी के जन सुराज कार्यालय में बैठक में उपस्थित जन सुराजी
✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी (विशेष)। आज से जिले के सभी बारह विधानसभा क्षेत्रों में जन सुराज के नेता सघन जनसंपर्क अभियान शुरु करेंगे और लोगों को कांग्रेस, राजद, जदयू तथा भाजपा द्वारा अब तक बिहारियों के साथ की गई धोखाधड़ी से अवगत करायेंगे । इस हेतु बारह जन सुराजी नेताओं की अलग-अलग टीम बनाई गई है। उक्त जानकारी मुख्य प्रवक्ता संजय कुमार ठाकुर ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि जन सुराज संकल्प यात्रा व अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर के निर्देश पर पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, गोपालगंज, सीवान, छपरा और वैशाली में उक्त अभियान आज ग्यारह मई से एक साथ शुरू होगा। इस अभियान के तहत जन सुराजी नेता गांव- गांव जाकर जनता को जन सुराज संकल्प के बाबत जानकारी देंगे तथा जनता को अब तक की बिहार व दिल्ली की सरकारों द्वारा कैसे ठगे गए हैं की जानकारी देंगे। ज्ञात हो कि आजादी के बाद से लेकर अभी तक पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा बिहार के विकास के लिए कोई सार्थक प्रयास नहीं किया गया। कोई उद्योग और कल कारखाने नहीं खोले गए और ना ही बन्द चीनी मिलों को चालू कराया गया। शिक्षा व्यवस्था चौपट कर दी गई है और खेती-किसानी भी घाटे का कारोबार बना हुआ है। रोजगार के अभाव में रोज़ बिहार के नौजवान काम की तलाश में देश के दूसरे प्रदेशों में पलायन कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस, राजद, जद यू ने बिहार को भरपूर धोखा दिया है तो भाजपा ने भी बिहार और बिहारियों को जात- पात और धर्म मजहब के नाम पर ठगने का काम किया है। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर बिहारियों के साथ भेद -भाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि नौ वर्षों के शासन में मोदी सरकार ने एक भी बड़ा उद्योग बिहार में नहीं स्थापित कराया। इन नेताओं ने बिहार को अपनी किस्मत पर छोड़ दिया है और हम बिहारी गरीबी, बेरोजगारी और भूखमरी के आलम में ज़ीने को मजबूर हैं। इस जन संपर्क अभियान की तैयारियों की बाबत जिला स्टेयरिंग कमिटी तथा जिला यूथ स्टेयरिंग कमिटी की संयुक्त बैठक जन सुराज कार्यालय में बीर प्रसाद महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें महासचिव जयमंगल कुशवाहा, संयोजक आलोक शर्मा, प्रवक्ता डाक्टर मंजर नसीम, महेश बैठा, अनिल कुशवाहा, दुष्यंत सिंह, रामशरण यादव, कृष्ण कांत मिश्र, अवधेश गोपाल सिंह, श्याम सुंदर सिंह, मुन्ना सिंह, युवा जिलाध्यक्ष चन्दन सहनी , तारिक अनवर चंपारणी, अमिता निधि समेत बड़ी संख्या में जन सुराजी उपस्थित थे। इस अभियान को जमीन पर अमलीजामा पहनाने हेतु मो असलम को रक्सौल, संजय कुमार ठाकुर को सुगौली, चन्दन सहनी को गोविंदगंज, आलोक शर्मा और रामशरण यादव को केसरिया, अनिल कुशवाहा को कल्याणपुर, दिलीप साह को नरकटिया, अमिता निधि को मोतिहारी,बीर प्रसाद महतो को चिरैया विधानसभा, तारिक अनवर को फेनहारा व पकड़ीदयाल प्रखण्ड, दुष्यंत कुमार सिंह को चकिया व पिपरा कोठी प्रखण्ड, जयमंगल कुशवाहा को ढाका विधानसभा, आलोक मिश्रा को मेहसी और तेतरिया प्रखण्डों का प्रभारी बनाया गया है।